The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashwin moves to second spot while Mayank Agarwal and Ajaz Patel made massive jumps in the ICC Test Rankings

ICC टेस्ट रैंकिंग्स में मयंक अग्रवाल और एजाज़ पटेल ने मारी लंबी छलांग

अश्विन को भी हुआ फायदा.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल, न्यूज़ीलैंड स्पिनर एजाज़ पटेल और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (बाएं से दाएं) (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
8 दिसंबर 2021 (Updated: 8 दिसंबर 2021, 12:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बुधवार 8 दिसम्बर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स रिलीज कर दी हैं. इन रैंकिंग्स में इंडिया और न्यूज़ीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने तगड़ी छलांगें लगाई हैं. भारतीय स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 11वें और गेंदबाज़ों में न्यूज़ीलैंड के स्पिनर एजाज़ पटेल 38वें स्थान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज़ रहे अश्विन ने दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट निकाले थे और 70 रन भी बनाए थे. जिसके बाद उनके नाम 360 पॉइंट हो गए हैं और वे ऑलराउंडर्स की सूची में एक स्थान ऊपर आ गए हैं. मयंक की बात करें तो उन्होंने सीरीज़ में 60 की औसत से बैटिंग करते हुए 242 रन बनाए थे. जिसके बाद वे टेस्ट बैट्समैन की रैंकिंग में 30 पायदान ऊपर आए हैं. वहीं एजाज़ ने सीरीज़ में सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए. और इसके बाद उनकी रैंकिंग में 23 स्थानों की बढ़ोतरी हुई है. इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और न्यूज़ीलैंड के ओपनर डैरिल मिचेल को भी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है. चार पारियों में 144 रन बनाने के बाद गिल बल्लेबाज़ों की लिस्ट में 21 पायदानों की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर आ गए हैं. इसी लिस्ट में मिचेल 26 कदम ऊपर चढ़कर 78वें स्थान पर आ गए हैं. सीरीज़ में तीन विकेट बटोरने के बाद सिराज चार पायदान ऊपर उठकर 41वें स्थान पर आ गए हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स की बात करें तो इसके शीर्ष पर वेस्ट इंडीज़ के ऑल राउंडर जेसन होल्डर हैं. होल्डर के नाम 382 पॉइंट्स हैं. अश्विन के अलावा इस सूची में भारत के रविन्द्र जडेजा भी शामिल हैं. 346 पॉइंट्स के साथ जडेजा एक स्थान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं. वे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से दो पॉइंट पीछे हो गए हैं. वहीं 327 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर हैं. बल्लेबाज़ों की बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर हैं. भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा लिस्ट में पांचवें तो कप्तान विराट कोहली छठवें स्थान पर हैं. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं और सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम नौवें स्थान पर काबिज़ हैं. वहीं गेंदबाज़ों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स टॉप पर हैं. रवि अश्विन दूसरे तो जसप्रीत बुमराह दसवें स्थान पर हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी तीसरे, नील वैगनर छठवें और काइल जेमिसन नौवें स्थान पर हैं.

Advertisement