The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashwin huge statement on mohammed shami exculsion from IND vs SA 2025 Tests

'शमी से आगे बढ़ चुके हैं सि‍लेक्टर्स', तेज गेंदबाज को लेकर अश्विन का बड़ा बयान

भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्हें अंतिम बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था.

Advertisement
ASHWIN, IND VS SA,SHAMI
अश्विन अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह चुके हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
6 नवंबर 2025 (Published: 06:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने साउथ अफ्रीका  (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) की वापसी हुई है. हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नहीं मिला है. शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और मैच फिटनेस भी साबित कर चुके हैं.  इसके बावजूद शमी को मौका नहीं मिला. अश्विन को लगता है कि टीम अब शमी से आगे बढ़ चुकी है.

अश्विन ने गंभीर सवाल उठा दिया

शमी ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह चोट के कारण टीम से बाहर हुए, लेकिन अब तक वापसी नहीं हो पाई है. अश्विन जानना चाहते हैं कि सि‍लेक्टर्स की शमी से किस तरह की बात हुई है. उन्होंने कहा,

सिर्फ विकेट और प्रदर्शन के आधार पर शमी टीम में होने के हकदार हैं, लेकिन सि‍लेक्टर्स साफ़ संकेत दे रहे हैं कि या तो वे शमी से ज़्यादा की उम्मीद कर रहे हैं, या फिर वे उनसे आगे बढ़ चुके हैं. सि‍लेक्टर्स की उनसे किस तरह की बात होती है? देखिए, आप टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं, आपको इस पर थोड़ा और काम करना चाहिए. यह बातचीत अंदर ही अंदर हो सकती है. लोगों को नहीं पता होता कि वे किस तरह का चयन करते हैं या किस तरह के खिलाड़ी चुनते हैं. शमी टीम में नहीं हैं और ऐसा ज़रूर लगता है कि वे आगे बढ़ चुके हैं.

मोहम्मद शमी कई बार इशारों-इशारों में चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर से अपने चयन को लेकर सवाल कर चुके हैं. आगकर ने कहा था कि उन्हें शमी की मैच फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं है. तब शमी ने कहा था कि फिटनेस का अपडेट लेना आगरकर का काम है. इस पूरे वाकया से दोनों के बीच खट्टास सामने आ गई थी. 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रतिका ने बताया, क्यों चैंपियन बनना डिजर्व करती थी टीम? 

वेन्यू पर क्या बोले अश्विन?

इसी वीडियो में अश्विन ने सीरीज के लिए चुने गए वेन्यू पर भी बात की. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच असम में होगा. अश्विन को लगता है कि यह वेन्यू साउथ अफ्रीका को मदद करेंगे. उन्होंने कहा,

मैं ये दोनों जगहें किसी मेहमान टीम को नहीं दूंगा. ईडन गार्डेन्स पर गेंद ज़्यादा उछलती नहीं है. थोड़ी उछलती है और नीचे चली जाती है. मुझे याद है 2016 में न्यूज़ीलैंड ने खेला था और उन्होंने हरी विकेट दी थी, उन्होंने टॉस भी जीता था. ईडन गार्डेन्स में मैच, मैच मेड इन हेवेंस होगा. दक्षिण अफ्रीका को इससे बेहतर जगह नहीं मिल सकती. दूसरा मैच असम में है. भारत ने खुद गुवाहाटी में नहीं खेला है. यहां तक कि भारत को भी नहीं पता कि वहां क्या होगा. ये दोनों जगहें साउथ अफ्रीका के लिए मैच मेड इन हेवन हैं.

साउथ अफ्रीका ने साल 2000 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. उन्होंने पिछली बार 2019-20 में भारत का दौरा किया था. तब भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. वहीं 2015-16 के दौरे पर भी भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीता था.

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement

()