वॉशिंगटन सुंदर से आखिर क्या करवाना चाहता है टीम मैंनेजमेंट?
आर अश्विन ने कहा कि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें अपना रोल पता हो. तभी वह उस मानसिकता में ढल पाएंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का रोल साफ नहीं था. कभी वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते तो कभी आठवें नंबर पर उतरते थे. उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया लेकिन पहले मैच में उन्होंने केवल एक ही ओवर डाला. इसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर सुंदर से टीम चाहती क्या है. उनका टीम में रोल क्या है. अब वनडे सीरीज में भी यही कंफ्यूजन फैंस को नजर आ रहा है. पूर्व स्पिनर अश्विन (Ashwin) चाहते हैं कि सुंदर को इस बात का पता हो कि आखिर उनका रोल क्या है.
सुंदर कंफ्यूज हो रहे हैं?अश्विन के मुताबिक सुंदर के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें अपना रोल पता हो. तभी वह उस मानसिकता में ढल पाएंगे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
एक बार जब आप वाशिंगटन सुंदर को खिलाने का फैसला कर लेते हैं, तो आपको उन्हें एक ऐसे गेंदबाज़ की तरह देखना होगा जो बल्लेबाज़ी भी कर सकता है. आपको उनसे ज्यादा ओवर्स कराने होंगे. अगर वह गेंदबाज़ी करते रहेंगे, तभी उनकी मानसिकता एक ऐसे गेंदबाज़ की होगी जो बल्लेबाज़ी भी कर सकता है. वरना अगर वह सिर्फ़ बल्लेबाज़ी और कुछ ओवर गेंदबाज़ी करेंगे, तो वह खुद को ढूंढ़ते रहेंगे. इसलिए उन्हें कंफ्यूजन की स्थिति में न छोड़ें. इसके बजाय, टीम को उन्हें बताना चाहिए कि उनका रोल क्या है.
यह भी पढ़ें- दिग्गज गेंदबाजों को दरकिनार कर रहा है टीम मैनेजमेंट? हरभजन सिंह का बड़ा आरोप
इससे पहले दिनेश कार्तिक भी यही बात कह चुके हैं. उन्होंने भी कहा था कि सुंदर अगर ज्यादा बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी गेंदबाजी पर असर होगा. टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे नंबर पर सुंदर को देखकर उन्होंने क्रिकबज से कहा था,
वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शनवॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट में किस तरह देखा जा रहा है? क्या वह एक गेंदबाज़ है जो बल्लेबाज़ी भी कर सकता है? अब अगर आप उसे तीसरे नंबर पर भेज रहे हैं, तो आप उसे लगभग यही बता रहे हैं कि उसे बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. जैसे ही वह अभ्यास में बल्लेबाज़ी के लिए लंबे घंटे बिताने लगता है, आप गेंदबाज़ी का अभ्यास कम कर देते हैं क्योंकि दोनों में अच्छा होना शारीरिक रूप से असंभव है. तो संदेश बिल्कुल सीधा है कि हम आपसे बड़े रन की उम्मीद कर रहे हैं. इससे आगे चलकर उसकी गेंदबाज़ी पर असर पड़ सकता है. यह बहुत पेचीदा मामला है.
वनडे में वॉशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 28 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम सिर्फ 29 विकेट ही हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट है. यह प्रदर्शन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल हासिल किया था. उन्होंने यह कारनामा किया था. बल्लेबाजी में उन्होंने सिर्फ 365 रन बनाए हैं. उनका औसत 20 और स्ट्राइक रेट 82 का रहा है. इस दौरान एक फिफ्टी उनके बैट से निकली है. पिछली 10 पारियों में वह सिर्फ एक बार ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

.webp?width=60)

