एशेज में Boxing Day Test के पहले ही दिन गिरे 20 विकेट, जोश टंग ने रिकॉर्ड बना दिया
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 152 पर समेटकर जश्न तो मनाया लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है.

एशेज 2025-26 (Ashes) के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरू हुआ. मैच के पहले दिन विकेट्स की झड़ी लग गई. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. नतीजा यह रहा कि पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी शुरू हो गई है. मैच के पहले दिन कुल मिलाकर 20 विकेट गिरे जिसके बाद इस पिच पर चर्चा होना तय है.
घास पर नहीं टिक पाए खिलाड़ीइंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पिच पर 10 मीलिमीटर की घास थी जिसे देखकर लग ही रहा था गेंदबाजों को मदद मिलने वाली हैं, हालांकि पहले सेशन खत्म होते-होते यह तय भी हो गया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बिखर गई. इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटक लिए. हालांकि, लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बिखर गई. टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी माइकल नेसर ने खेली जिसके बल्ले से 35 रन निकले. अगर यह पारी न होती तो ऑस्ट्रेलिया 152 तक नहीं पहुंच पाते. टीम के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने पांच विकेट लेकर खास रिकॉर्ड कायम किया.
जोश टंग का खास रिकॉर्डजोश टंग इस सदी में इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच विकेट हॉल लिया है. इससे पहले साल 1998 में इंग्लैंड डीन हेडले और डेरेन गॉ ने इस मैदान पर पांच विकेट हॉल लिया था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 152 पर समेटकर जश्न तो मनाया लेकिन उन्हें अंदाजा हो गया था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है. और यही हुआ.
इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फ्लॉपइंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में तीन विकेट आठ रन पर ही गंवा दिए थे. टीम के टॉप चार बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. ओपनर जैक क्रॉली पांच और बेन डकेट 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. जो रूट खाता भी नहीं खोल सके और जेकब बेथेल ने भी केवल एक रन बनाया. यह दोनों खिलाडी नेसेर का शिकार बने. हैरी ब्रूक ने 34 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये बेन स्टोक्स के साथ 50 रन जोड़े. बोलैंड ने ब्रूक, जैमी स्मिथ (दो) और विल जैक्स (पांच) को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. स्टोक्स 16 रन बनाकर स्लिप में कैच देकर लौटे. दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी जो ट्रेविस हेड के साथ स्कॉट बौलेंड बल्लेबाजी करने उतरे. एक ही ओवर का खेल हो पाया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए चार रन बना लिए हैं.
मैच में बने रिकॉर्डएमसीजी में टेस्ट में एक दिन के खेल में सर्वाधिक विकेट
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1901/02 (दिन 1)
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1931/32 (दिन 1)
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1894/95 (दिन 1)
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2025/26 (दिन 1)
18 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1998/99 (दिन 4)
18 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1903/04 (दिन 3)
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1901/02
22 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951/52
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1931/32
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1894/95
20 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2025/26
19 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1951/52
19 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 2025/26
AUS बनाम ENG टेस्ट में पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 - मेलबर्न, 1901/02
22 - ओवल, 1890
20 - ओवल, 1882
20 - ओल्ड ट्रैफर्ड, 1909
20 - मेलबर्न, 1894/95
20 - मेलबर्न, 2025/26
19 - पर्थ, 2025/26
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

.webp?width=60)

