The Lallantop
Advertisement

अर्शदीप सिंह की तारीफ़ में बड़ी बात बोल गया पाकिस्तानी दिग्गज!

अपने डेब्यू मैच में धमाल मचा चुके हैं अर्शदीप.

Advertisement
Arshdeep singh
अर्शदीप ने किया था शानदार डेब्यू (reuters)
26 जुलाई 2022 (Updated: 26 जुलाई 2022, 13:35 IST)
Updated: 26 जुलाई 2022 13:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh). बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज़. IPL के बाद से अर्शदीप लगातार चर्चा में हैं. वजह है उनकी शानदार गेंदबाज़ी. IPL मे दमदार प्रदर्शन की बदौलत अर्शदीप टीम इंडिया का हिस्सा बन गए. वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम के साथ हैं. हालांकि पहले दो वनडे मैच में उन्हें मौका नहीं मिल पाया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज़ के दौरान भी वो बेंच पर ही थे.

और अब इस युवा तेज गेंदबाज़ को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कनेरिया के मुताबिक अर्शदीप सिंह एक शानदार गेंदबाज हैं. और वो भारतीय टीम के लिए आगामी एशिया कप और T20I वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

कनेरिया का बड़ा दावा

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर कनेरिया ने उम्मीद जताई कि अर्शदीप को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे में टीम में मौका मिलेगा. और वो वहां शानदार प्रदर्शन भी करेंगे. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘मेरी बात को याद रखिए. अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे मुकाबला खेलेंगे, और वहां अपनी छाप भी छोड़ेंगे. उनके पास बोलिंग की जबरदस्त कला है. और गेंदबाजी करते हुए वो अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करते हैं. वो काफी समझदारी से गेंद डालते हैं. और उन्हें पता है कि विकेट कैसे हासिल जाता है. वो भारत के लिए आगामी T20I वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा और लेफ्ट आर्म पेसर होने की वजह से वो सफल हो सकते हैं.’

नटराजन का भी किया समर्थन

दानिश कनेरिया के मुताबिक टी नटराजन को भी इंडियन टीम में वापस बुलाया जाना चाहिए. कनेरिया ने कहा,

‘मैं नटराजन को फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं. वह वैसा ही प्रभाव डाल सकता है जैसा उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था. नटराजन एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन भारत के पास इस समय अविश्वसनीय बोलिंग लाइनअप है. अब टीम प्रबंधन को तय करना है कि वह अपने गेंदबाजों का उपयोग कैसे करेगा.’

अर्शदीप ने IPL में किया कमाल

अर्शदीप सिंह ने IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 14 मैच में उन्होंने 7.70 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे. और इसके बाद उन्हें इंडियन टीम में जगह दी गई थी. बाएं हाथ के इस सीमर ने पिछले महीने इंग्लैंड में एकमात्र T20I मैच खेला था, जहां उन्होंने 3.3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. इसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था.

दीपक हूडा ने IND vs WI ODI में क्यों पहनी टेप लगी 24 नंबर की जर्सी

thumbnail

Advertisement