The Lallantop
Advertisement

अर्शदीप की ट्रोलिंग में 'शामिल' ज़ुबैर के खिलाफ़ बीजेपी नेता ने की कड़े एक्शन की मांग!

फैक्ट चेकर ज़ुबैर ने रची साजिश?

Advertisement
Asia Cup Arshdeep Singh Rohit Sharma INDvsPAK
एशिया कप के दौरान अर्शदीप सिंह से चर्चा करते कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)
font-size
Small
Medium
Large
5 सितंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2022, 24:00 IST)
Updated: 5 सितंबर 2022 24:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) संडे, 4 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. मैच के लगभग तुरंत बाद से ही उनके खिलाफ़ सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा गया. और अब ये मामला पुलिस तक पहुंचता दिख रहा है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है. सिरसा ने इस चिट्ठी के जरिए पुलिस से फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ्तार करने की मांग की है.

सिरसा ने इस मसले पर आजतक से कहा,

‘कल भारत- पाकिस्तान के मैच के बाद जिस तरह से अर्शदीप सिंह को टारगेट किया गया, उनको बार-बार खालिस्तानी बताया गया. ये सब ISI का एजेंडा पाकिस्तान की तरफ से चलाया गया, वहां के वेरिफाइड अकाउंट से सब कुछ किया गया. इसमें बहुत योगदान मोहम्मद ज़ुबैर ने किया, जिसके खिलाफ मैंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है.’

सिरसा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए आरोप लगाया कि ज़ुबेर ने फेक अकाउंट्स के जरिए अर्शदीप के खिलाफ़ दुष्प्रचार किया. उन्होंने कहा,

‘मैं दिल्ली पुलिस से अपील करता हूं कि ज़ुबैर ने किन लोगों से संपर्क किया, किस तरह से ज़ुबैर ने जो फेक अकाउंट बनाए गए थे, जिनका कोई फॉलोवर नहीं था उनके जरिए ट्वीट किए. कुछ ऐसे ट्वीट्स का कोलाज बनाकर उसे ट्वीट किया. और ऐसा प्रोजेक्ट करने की कोशिश की, कि ये सब लोग भारत के हैं. और अर्शदीप के खिलाफ़ बोल रहे हैं.'

सिरसा ने आरोप लगाया कि ज़ुबैर का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने प्रोपोगंडा बनाया. उन्होंने कहा,

‘ज़ुबैर के प्रोजेक्शन को पाकिस्तान ने प्रोपोगंडा बनाया, वो पाकिस्तान के चैनल पर चला. जिससे पाकिस्तान में ये एजेंडा बना कि भारत में अर्शदीप का विरोध हो रहा है, इसके चलते बहुत बड़ी ट्रोल कंपनी शुरू हो गई. इस सबमें ज़ुबैर का बड़ा योगदान है, ज़ुबैर किस-किस से बात कर रहा था, क्या इसके लिए ज़ुबैर को फंडिंग दी गई, अकाउंट किसने क्रिएट किया? इस प्लान में कौन-कौन लोग थे? इसका दिल्ली पुलिस को जरूर संज्ञान लेना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए. मैने पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है’

बताते चलें कि अर्शदीप से पहले ऐसे मसलों पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी ट्रोल किया जा चुका है. शमी को बीते वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद खूब ट्रोल किया गया था. जबकि सिराज के साथ तो ऐसा कई बार हो चुका है.

अर्शदीप के खिलाफ़ चलाया गया खालिस्तानी ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?

thumbnail

Advertisement

Advertisement