The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Applications invited for the position of Head Coach for Senior India Men’s Team

टीम इंडिया में कोच पद की वैकेंसी, अभी आवेदन करें

इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून से पहले करें अप्लाई, पर पहले पढ़ें आवश्यक अर्हताएं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
2 जून 2016 (Updated: 2 जून 2016, 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया चतुर्थ तल, क्रिकेट सेंटर, वानखेड़े स्टेडियम, 'डी' रोड, चर्चगेट, मुंबई, महाराष्ट्र, पिनकोड- 400020 BCCI के अंतर्गत सीनियर मेंस टीम के कोच के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन

कंपनी का नाम: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया टेलीफोन: 022 - 2289 8800, 022 - 2289 8801 विभाग का नाम: क्रिकेट पदों की संख्या: 01 पद का विवरण: हेड कोच सीनियर इंडिया मेंस क्रिकेट टीम आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि: 10 जून 2016 आवश्यक अर्हताएं:   1. ICC से संबद्ध किसी भी राष्ट्र के दल को प्रथम श्रेणी या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो. 2. प्राथमिकता दी जावेगी, यदि अभ्यर्थी किसी सदस्य राष्ट्र द्वारा आयोजित  प्रमाणीकरण/मूल्यांकन कार्यक्रम से वैध प्रमाण पत्र रखता हो 3. धाराप्रवाह अंग्रेजी अनिवार्य है, हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का भी ज्ञान हो. 4. नई तकनीकों और चलन से परिचित हों. उनका अवलोकन और परीक्षण कर दल के हित में प्रयोग करने की क्षमता हो. 5. अभिलेख त्रुटिहीन हों, ICC या ICC से जुड़े किसी भी कर्मचारी से नया पुराना विवाद न होवे. 6. अभ्यर्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने में निपुण हों और दल के उज्जवल भविष्य के लिए योजनाएं बना सकें और हर खेल के हर प्रारूप में प्रभावी परिणाम सुनिश्चित करने योग्य हों. 7. विभिन्न क्षेत्रों में अपना कौशल और समझ रखते हों और बोर्ड की आवश्यकतानुसार उन योग्यताओं का प्रदर्शन कर सकें, नियमित समय अंतराल पर इसका मूल्यांकन होगा. 8. दल के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए पृथक रणनीति का प्रदर्शन करना होगा. 9. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट विकास कार्यक्रम के भविष्य के क्रिकेटर तैयार करने की योजना और रणनीति में भागीदारी देनी होगी, और भरोसा दिलाना होगा कि जब वो दल के साथ नहीं होंगे तब भी क्रिकेट विकास कार्यक्रम में भागीदारी बनाए रखेंगे. शेष जानकारी के लिए BCCI की आधिकारिक वेबसाइट देखें, इच्छुक अभ्यर्थी Coachappointment@bcci.tv पर 10 जून के पहले मेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement