The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Apharan 2 Web Series Review staring Arunoday Singh, Snehil Mehra, Nidhi Singh, directed by Santosh Singh

वेब सीरीज़ रिव्यू: अपहरण 2

इस बार भी मेकर्स ने वही गलती की है.

Advertisement
Img The Lallantop
पूरी सीरीज़ देखने के बाद दर्शकों के भी कुछ ऐसे ही रिएक्शन हो सकते हैं.
pic
मेघना
17 मार्च 2022 (Updated: 17 मार्च 2022, 07:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2018 में एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर एक क्राइम सीरीज़ आई थी. जिसका नाम था अपहरण. इसका दूसरा सीज़न आया है अब. इसे कलर्स के वूट ऐप पर देखा जा सकता है. कुल 11 एपिसोड्स की सीरीज़ है. जो हिंदी फिल्मों के गानों से लबालब भरी है. हमने देख ली है. पिछले सीज़न से ये नया वाला कैसे अलग है, क्या नया है इसमें और क्या घिसा-पिटा, आइए बताते हैं.
ये हैं इंस्पेक्टर रुद्र श्रीवास्तव. जिनकी लाइफ ट्रेजडियों से पटी पड़ी हैं.
ये हैं इंस्पेक्टर रुद्र श्रीवास्तव. जिनकी लाइफ ट्रेजडियों से पटी पड़ी हैं.

इस बार भी कहानी, ईमानदार पुलिस ऑफिसर रुद्र श्रीवास्तव की है. वही रुद्र, जो पिछले सीज़न, अपनी ईमानदारी के चक्कर में कई लफड़ों में पड़ा. मगर इस बार मुसीबत का कारण उसकी बीवी रंजना बनती है. रूद्र की शादीशुदा ज़िंदगी में वैसे भी कुछ ठीक नहीं हो रहा होता. उधर उसके ऑफिस वाले रुद्र को रॉ का एजेंट बनाकर सर्बिया भेज देते हैं. एक खूफिया मिशन पर. रॉ की नाक में दम कर रहे क्रिमिनल बिक्रम बहादुर शाह यानी बीबीएस को किडनैप करने के मिशन पर. अब रुद्र वहां कैसे पहुंचता है, बीबीएस को कैसे मारता है, क्या-क्या ट्विस्ट एंड टर्न होते हैं इसके लिए आपको देखनी होगी अपहरण-2.
#कितने दमदार निकले कलाकार?
शुरू से शुरू करें तो सबसे पहले बात एक्टिंग की. इस सीज़न में भी रुद्र की वाइफ रंजना यानी निधी सिंह सारा अटेंशन ले गईं. हालांकि इस बार उन्हें स्क्रीन टाइम कम मिला. लेकिन जितना मिला, उसमें उन्होंने जी-जान लगा दी. नशे में धुत्त होकर गाना गाने का सीन हो, या रुद्र की सच्चाई जानकर भय वाला दृश्य. निधि की स्क्रीन टाइमिंग बढ़िया है.
ये हैं रुद्र श्रीवास्तव की पत्नी रंजना. जिन्हें लगता है कि लता मंगेशकर को उन्होंने गाना सिखाया है.
ये हैं रुद्र श्रीवास्तव की पत्नी रंजना. जिन्हें लगता है कि लता मंगेशकर को उन्होंने गाना सिखाया है.

रॉ ऑफिसर भंडारी बने एक्टर उज्ज्वल चोपड़ा का काम बस काम चलाऊ ही है. उनके कैरेक्टर की जो डिमांड इस सीरीज़ में थी, वो पावर स्क्रीन पर जनरेट नहीं कर पाए. कहीं-कहीं तो वो बिल्कुल ढीले से पड़ते दिखते हैं. दूबे और गिल्लौरी यानी सानन्द वर्मा और स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने अपने रोल्स में अच्छा काम किया है. इंटेंस सीन और खून-खराबे के बीच कॉमेडी को बैलेंस करने के लिए दोनों का रोल ज़रूरी है. स्नेहिल दीक्षित उभरती हुई यू-ट्यूबर हैं. जिन्हें आप स्क्रीन पर और देखना चाहते हैं. मगर अफसोस ऐसा नहीं होता. लास्ट एपिसोड में एक्टर जितेन्द्र का छोटा सा रोल अहम भी है और दमदार भी.
सीरीज़ का ट्रेलर अगर आपने देखा होगा तो उसमें स्नेहिल दीक्षित एक लाइन कहती हैं, 'ए जी ई गाली दे रहे हैं.'बस पूरी सीरीज़ में इनसे सिर्फ गालियों को लेकर ही चर्चा होती है. इन्हें बस फिलर्स के जैसे दिखाया गया है. जबकि आप इससे कुछ ज़्यादा की उम्मीद रखते हैं.
सीरीज़ का ट्रेलर अगर आपने देखा होगा तो उसमें स्नेहिल दीक्षित एक लाइन कहती हैं, 'ए जी ई गाली दे रहे हैं.'बस पूरी सीरीज़ में इनसे सिर्फ गालियों को लेकर ही चर्चा होती है. इन्हें बस फिलर के जैसे दिखाया गया है. जबकि आप इससे कुछ ज़्यादा की उम्मीद रखते हैं.

पूरे सीरीज़ के सूत्रधार यानी इंस्पेक्टर रुद्र का कैरेक्टर निभाने वाले अरुणोदय ने इस सीज़न मेहनत तो की है. पिछले सीज़न का मेन प्रोटैगनिस्ट अपने ही किरदार में उलझा हुआ था. मगर इस बार अरुणोदय ने ग्रे शेड को पर्दे पर बखूबी उतारा है. मगर उनकी एक्टिंग दमदार होने के बावजूद सीरीज़ बहुत प्रेडिक्टबल लगती है. कई सीन्स देखकर ये फील होता है.
सीरीज़ देखते हुए कई बार आप ऐसा बोलने वाले हैं.
सीरीज़ देखते हुए कई बार आप ऐसा बोलने वाले हैं.

#सबसे कमज़ोर कड़ी साबित होती है राइटिंग
इसमें पूरी तरह एक्टर्स की गलती नहीं. बड़ा हाथ स्टोरी लिखने वाले राइटर सिद्धार्थ सेनगुप्ता और उनकी टीम का भी है. सिद्धार्थ बालिका वधू के डायरेक्टर रह चुके हैं और पिछले साल ही इनकी लिखी सीरीज़ अनदेखी भी आई थी. जो एक क्राइम सीरीज़ थी. नेटफ्लिक्स पर आई ये काली-काली आंखें के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. ऐसा लगता है कि अपहरण 2 को लिखने की उन्हें बहुत जल्दी थी इसलिए बस किसी भी तरह टीप-टाप के काम खत्म कर दिया. क्योंकि इस सीरीज़ में राइटिंग बहुत कमज़ोर कड़ी साबित होती है. स्टोरीटेलिंग भी आपको बांधे नहीं रख पाती.

Apharan 26

कहानी में ट्विस्ट तो है मगर वो 90 के दशक में आई फिल्मों की याद दिलाता है. मेन कैरेक्टर रुद्र को आधी सीरीज़ के बाद अचानक से कमज़ोर बना दिया जाता है. उसे कुछ याद नहीं रहता, वो बीबीएस के ही चंगुल में फंस जाता है.
इस सीज़न में डायलॉग्स भी हैं मगर इतने वल्गर हैं कि आप इन्हें कोट नहीं कर सकते. हर पंचलाइन की शुरुआत और अंत गाली से होती है. पिछले सीज़न में भी बार-बार गालियों के इस्तेमाल से शिकायत थी. इस बार भी मेकर्स ने वही गलती की है. क्राइम जॉनर है सोचकर गालियों को स्क्रिप्ट का ज़रूरी हिस्सा मान लिया. राइटर्स ये क्यों नहीं समझते कि सिर्फ गालियां भर देने से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' नहीं बन जाया करते.
#डायरेक्टर साहब नहीं कर पाए आपके अटेंशन का 'अपहरण'
खैर, संतोष कुमार का डायरेक्शन दिल नहीं जीत पाता. लगता है जैसे सीरीज़ में कई फिल्मों के सीन्स को चुराकर डाला गया है. यहां दो सीन्स का ज़िक्र करना चाहेंगे. शुरुआती एक सीन में नफीसा यानी सुखमनी, बार गर्ल को छत से लटकाकर उसे जला देती है. ये सीन देखकर आपको रेड नोटिस की गैल गैडोट की याद आ जाएगी. ऐसा ही एक सीन (फनी वे में) मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी इस्तेमाल किया गया है.
एक सीन 'अपहरण 2' का है और दूसरा फिल्म 'रेड नोटिस' का.
एक सीन 'अपहरण 2' का है और दूसरा फिल्म 'रेड नोटिस' का.

वहीं लास्ट सीन में रूद्र और विलेन बीबीएस के चेहरे पर रंग लग जाता है. इसे देखकर भी शाहरुख खान की फिल्म 'डुप्लीकेट' का क्लाइमैक्स सीन याद आता है. ऐसे भी कई एक्शन सीन्स हैं, जो पॉपुलर फिल्म्स से चुराए हुए लगते हैं.
#सीन की गंभीरता को ले डूबता है बैकग्राउंड म्यूज़िक
सीरीज़ का बैकग्राउंड स्कोर लाउड है. कई जगहों पर ये इतना लाउड हो जाता है कि सीन की वैल्यू ही कम कर देता है. कैमरा मूवमेंट अच्छा है. जिससे कुछ सीन्स देखने में अच्छे लगते हैं. लेकिन सीरीज़ की भाषा और बीच-बीच में गैर ज़रूरी रूप से इस्तेमाल किए हुए अश्लील शब्द, आपका मन भटका देंगे. क्राइम सीरीज़ में वैसे सिनेमैट्रोग्राफी का स्कोप कम ही होता है. इसमें भी ज़्यादातर सीन्स डार्क लाइट में शूट किए गए हैं.
कुल जमा बात ये है कि इस अपहरण-2 पर साढ़े पांच घंटे लगाना कोई विन-विन सिचुएशन नहीं है. इसे ना भी देखा जाए, तो कोई बहुत अच्छी चीज़ मिस नहीं करेंगे. बाकी रिव्यू आपके हवाले रहा. आप अपनी मर्ज़ी और अपने समय के खुद मालिक हैं.

Advertisement