The Lallantop
Advertisement

सायमंड्स से किया कौन सा वादा पूरा नहीं कर पाए थे शेन वार्न?

सायमंड्स ने वार्न के गुजरने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि रिटायरमेंट के बाद भी वार्नी अपनी यारी निभाते थे. वार्न ने सायमंड्स को कोचिंग जॉब ऑफर की थी.

Advertisement
Warne - Symonds
वार्न ने कमाल की दोस्ती निभाई है! (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
16 मई 2022 (Updated: 16 मई 2022, 11:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंड्रयू साइमंड्स. शेन वार्न. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के दो दिग्गज. दोनों के गुजरने से पूरी दुनिया में तहलका मच गया. 4 मार्च को थाईलैंड में वार्न की मौत हुई. और 15 मई को एंड्रयू सायमंड्स ने ये दुनिया छोड़ दी. सायमंड्स की क्वीन्सलैंड में एक कार हादसे में मृत्यु हुई. कुछ हफ्तों के अंतराल में दो दिग्गज दुनिया छोड़कर जा चुके हैं.

लेकिन उनकी यारी के क़िस्से लगातार सामने आ रहे हैं. सायमंड्स ने वार्न के गुजरने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि रिटायरमेंट के बाद भी वार्नी अपनी यारी निभाते थे. और उन्होंने सायमंड्स को कोचिंग जॉब ऑफर की थी. वार्न के गुजरने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए सायमंड्स ने कहा था,

मैंने वार्न के साथ लगभग तीन साल कॉमेंट्री की है और उन्होंने अपनी मौत से 10 दिन पहले मुझे फोन किया. मैं तब घर पर था और मछली मारने के लिए तैयार हो रहा था. उन्होंने मुझसे लंदन स्पिरिट के लिए कोचिंग करने की बात की थी. वॉर्न ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरे लिए वो नौकरी सुनिश्चित करवा दी है. मैं उनके साथ कोचिंग करने के लिए काफी एक्साइटेड था. मैं देखना चाहता था कि वो कैसे कोचिंग करते हैं और मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता.

सायमंड्स ने ये भी बताया कि कैसे साल-दर-साल वार्न ने उनकी मदद की थी. सायमंड्स ने कहा था,

मैं कई बार मुश्किल स्थितियों से गुजरा हूं. मैं वार्न को फोन करता था. अगर वो फोन नहीं ले पाते तो वो कॉल बैक जरूर करते थें. वो मेरे लिए एक शांति का एक जरिया थे. जब भी मैं मेलबर्न में होता था तब उनके घर जाता था और उनके साथ वक्त बिताता था. वार्न ने मुझसे कहा था कि मुझे क्रिकेट की अच्छी समझ है और क्या मैं कोचिंग करना चाहूंगा? मेरी कोचिंग की बातचीत वहां से शुरू हुई थी. लेकिन अफसोस अब मैं इसकी शुरुआत वार्न के साथ नहीं कर पाऊंगा.

सायमंड्स मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वार्न के लिए रखी गई मेमोरियल सर्विस का भी हिस्सा बने थे. सायमंड्स ने उस वक्त  इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी. उन्होंने लिखा,

इस ख़बर से तबाह हो गया हूं. काश ये सिर्फ एक खराब सपना हो. मैं अब भी मान नहीं पा रहा हूं कि वार्न को फिर कभी नहीं देख पाऊंगा. मैं कुछ कहने की हालत में नहीं हूं. वार्न के परिवार को मेरा प्यार.

वार्न और सायमंड्स के जाने के बाद अब लंदन स्पिरिट की कोचिं ट्रेवर बेलिस संभाल रहे हैं.

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल के दो बड़े स्टार अब पंजाब की जीत चाहेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement