The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Alyssa Healy scores another century Australia reaches semifinal after beating Bangladesh by 10 wickets

महिला वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, हीली-लिचफील्ड ने बांग्लादेश की कुटाई कर सबको डरा दिया है

भारत और श्रीलंका में चल रहे वीमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. कप्तान Alyssa Healy की एक और शानदार सेंचुरी और Phoebe Litchfield की हाफ सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया.

Advertisement
Alyssa healy, phoebe litchfield, womens world cup 2025
हीली और लिचफील्ड ने 202 रनों की अटूट साझेदारी कर बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
16 अक्तूबर 2025 (Updated: 16 अक्तूबर 2025, 02:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में चल रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप में 6 बार की चैंपियन टीम का एक बार फिर बोलबाला है. ऑस्ट्रेलिया ने 16 अक्टूबर को हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही कप्तान एलीसा हीली (Alyssa Healy) ने इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी सेंचुरी भी जड़ दी. दरअसल, बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ओपनर एलीसी हीली और फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) की 202 रनों की अटूट साझेदारी के दम पर महज 24.5 ओवर में टारगेट को चेज कर दिया.

किंग ने की अद्भुत बॉलिंग

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेना किंग ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले थे. उन्हें इस दौरान जॉर्ज‍िया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर का भी पूरा साथ लिया. तीनों ने भी एलेना की तरह ही दो-दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की ओर से बैटिंग में शोभना मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक 66 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने की पूरी कोश‍ि‍श की. लेकिन, लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम 9 विकेट पर 198 रन तक ही पहुंच सकी. इससे पहले, बांग्लादेशी ओपनर रूबया हैदर ने भी 44 रन की उम्दा पारी खेली.

ये भी पढ़ें : 'कहीं ज्यादा पागल...', केबीसी 17 के वायरल किड के बचाव में आए वरुण ने ट्रोलर्स को सुना दिया

हीली अब नताली से सिर्फ एक शतक दूर

199 रनों के टारगेट को चेज करते हुए कप्तान एलीसा हीली ने 77 बॉल्स में 20 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली. वहीं, उनकी साथी लिचफील्ड ने 72 गेंदों में 84 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और बांग्लादेश को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया. हीली ने इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी सेंचुरी पूरी कर ली. इससे पहले, 2022 वर्ल्ड कप में भी हीली के नाम दो सेंचुरी थीं. इसी के साथ अब वो वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं. ये रिकॉर्ड इंग्लिश ऑलराउंडर नताली साइवर ब्रंट के नाम है, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

वीडियो: पाकिस्तानी कैप्टन का ये वीडियो वायरल; मैच के बीच में क्या करने लगीं?

Advertisement

Advertisement

()