ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के साथ टेक्नोलॉजी वालों ने 'बेईमानी'
एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे शतक और उस्मान ख्वाजा की 82 रन की लाजवाब पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरकर आठ विकेट पर 326 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में शतक लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई ने पहले दिन 326 रन बनाए. हालांकि, एलेक्स कैरी को इस मैच में बड़ा जीवनदान मिला. इस जीवनदान के बिना उनका शतक पूरा नहीं हो पाता. उन्हें यह जीवनदान इंग्लैंड नहीं, बल्कि रैफरी की गलती के कारण मिला. खुद कैरी ने माना कि वे आउट थे लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया. क्या है यह पूरा मामला हम समझाते हैं.
कैरी को अंपायर ने नहीं दिया आउटयह वाकया 63वें ओवर का है. जोश टंग की गेंद पर कैरी ने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद जैमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई. इंग्लैंड ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर एहसान रजा ने अपील रिजेक्ट कर दी. इंग्लैंड ने रीव्यू लिया. रिव्यू में दिखा कि जब स्निको पर आवाज आई तब गेंद बल्ले से दूर नजर आ रही थी. इस कारण कैरी को आउट नहीं दिया गया.
कैरी ने मैच के बाद माना कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी. इसके बाद स्निको का फुटेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी बीबीजी स्पोर्ट्स से भी माना कि गलती उनकी तरफ से हुई है. बीबीजी ने कहा कि वो इस मामले की पूरी जांच करेगी और सुनिश्चित करेगी कि आगे ऐसा न हो. कंपनी ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया,
यह देखते हुए कि एलेक्स कैरी ने स्वीकार किया कि वो विवादित गेंद उनके बल्ले पर लगी थी, इससे केवल यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उस समय स्निको ऑपरेटर ने ऑडियो प्रोसेसिंग के लिए गलत स्टंप माइक चुना होगा. स्ट्राइक एंड की जगह उन्होंने बॉलर्स एंड की साउंड का इस्तेमाल किया. हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं.
गलत स्टंप माइक की साउंड लेने के कारण ही टीवी अंपायर क्रिस गाफने ने नॉटआउट का फैसला दिया. उस समय एलेक्स कैरी 72 रन बनाकर खेल रहे थे और दिन के आखिर में 106 रन बना चुके थे. इंग्लैंड के बॉलिंग कंसल्टेंट डेविड सेकर ने इस विवाद पर बात की. उन्होंने कहा,
मैच का हालमुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक इस बारे में कुछ किया है, लेकिन आज के बाद शायद इस पर थोड़ा और ध्यान दिया जाए. पूरी सीरीज के दौरान इस बारे में चिंताएं बनी हुई हैं. हमें एक दिन का खेल खत्म होने के बाद इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए, स्थिति इससे बेहतर होनी चाहिए. जो है सो है.
बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके मिले. लेकिन एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे शतक और उस्मान ख्वाजा की 82 रन की लाजवाब पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन आठ विकेट पर 326 रन बनाए. कैरी ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए ऐसे समय में क्रीज पर कदम रखा जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 94 रन था. उन्होंने 143 गेंद का सामना करके 106 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है.
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अनुभवी बल्लेबाज को उनके 39वें जन्मदिन से एक दिन आखिरी समय पर टीम में शामिल किया गया. स्मिथ के अस्वस्थ होने के कारण बाहर हो जाने से उन्हें जल्दबाजी में टीम में शामिल किया गया.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

.webp?width=60)

