The Lallantop
Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने अंपायर से क्यों कहा, ‘हम यहां खेलने आए है, ड्रेसिंग रूम में बैठने नहीं’

ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंडियन प्लेयर्स पर रेसिस्ट कमेंट्स हुए थे. और अब उस सीरीज के तीन मैच में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे ने इस विवाद पर अंपायर के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है.

Advertisement
Ajinkya
अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज (फोटो - PTI)
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 20:18 IST)
Updated: 2 जून 2022 20:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम का 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है. टीम इंडिया ने यहां गज़ब का कैरेक्टर दिखाते हुए कंगारुओं को उनके ही घर में पस्त किया. इस जीत में इंडिया को प्लेयर्स की इंजरी के साथ रेसिस्ट कमेंट्स से भी जूझना पड़ा था. सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय पेस अटैक में शामिल मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के ऊपर नस्लीय टिप्पणी की गई थी. अब उस सीरीज के तीन मैच में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे ने इस विवाद पर अंपायर के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है.

बताते चलें कि सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे से दर्शकों द्वारा की गई टिप्पणी की शिकायत की थी. मैच के बाद कप्तान ने अंपायर्स के सामने ये विवाद रखा था. लेकिन यह चौथे दिन भी हुआ. और तब फिर से कप्तान रहाणे ने अंपायर्स से बात की थी. खेल 10 मिनट के लिए रुका रहा. और उन दर्शकों को मैदान से बाहर भेजा गया. अब एक प्रमोशनल इवेंट में अजिंक्य रहाणे ने अंपायर के साथ हुई चर्चा के बारे में बताया है. रहाणे ने कहा, 

‘हमने गाली देने वालों को मैदान से बाहर निकालने पर जोर दिया. जब सिराज चौथे दिन फिर से मेरे पास आया, मैंने अंपायर्स से कहा कि उन्हें एक्शन लेने की जरूरत है और हम तब तक नहीं खेलेंगे.’ 

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए रहाणे ने कहा,

‘अंपायर ने कहा कि आप खेल को रोक नहीं सकते. अगर आप मैदान से बाहर जाना चाहते हैं तो जा सकते है. तब हमने कहा, ‘हम यहां खेलने आए हैं, ड्रेसिंग रूम में बैठने नहीं. आप गाली देने वालों को मैदान से बाहर निकालिए.’ जिस स्थिति से वह गुजरे थे ऐसे में सिराज का समर्थन करना जरूरी था. जो सिडनी में हुआ वो पूरी तरह से गलत था.’ 


बता दें कि सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला था. भारत ने ये मुकाबला हनुमा विहारी और आर. अश्विन की बढ़िया बल्लेबाजी की मदद से ड्रॉ कराया था. और उसके बाद गाबा का मुकाबला जीतकर टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था. सीरीज जीत के लिए सिडनी में खेला गया ड्रॉ मुकाबला टीम के लिए अहम रहा था.

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम एडिलेड में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी. इस टेस्ट के बाद टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली भी घर वापस आ गए थे. जिसके चलते रहाणे को टीम की कमान मिली. और उन्होंने मेलबर्न में हुए अगले टेस्ट में सेंचुरी मार भारत को वापसी कराई.

रसल एनडीन का अजीब तरीके से आउट होने वाला मैच

thumbnail

Advertisement

Advertisement