The Lallantop
Advertisement

कंगारुओं के जबड़े से टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल छीनकर लाने वाले मार्करम ने मैच के बाद क्या कहा?

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर WTC फाइनल जीत ली है. टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में सबसे अहम रोल ओपनर Aiden Markram और कप्तान Temba Bavuma ने निभाया. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 147 रनों की पार्टरनशिप कर इस जीत की पटकथा लिख दी.

Advertisement
Temba Bavuma, Aiden Markram, Pat Cummins, Kagiso Rabada, WTC Final, Australia vs South Africa, South Africa, Australia, South Africa Champion, World Test Championship
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीती ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि‍प ट्रॉफी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC फाइनल जीत लिया है. चौथी इनिंग में 282 रनों के टारगेट को चेज करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया. हालांकि, टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में सबसे अहम रोल ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) और कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने निभाया. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 147 रनों की पार्टरनशिप कर इस जीत की पटकथा लिख दी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बावुमा ने लोकल क्राउड से मिले समर्थकों का खूब धन्यवाद किया. आइए जानते हैं इस मैच को लेकर किसने क्या कहा है?

कप्तान बावुमा ने क्या कहा?

चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा को पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में जब बुलाया गया लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बावुमा ने इसे लेकर कहा, 

पिछले कुछ दिन बहुत खास थे. जिस तरह का समर्थन हमें मिला.  ऐसा लगा जैसे हम अपने घर पर खेल रहे हैं.  

वहीं, इस जीत को लेकर उन्होंने कहा, 

हमारी टीम के लिए ये एक स्पेशल मोमेंट है. हमारे देश के लिए भी ये जीत खास है. इस पर विश्वास करने में थोड़ा समय लगेगा. टीम में वो एनर्जी थी. कई बार हमारे दिल टूटे हैं. लेकिन, इस बार हमें वो जीत मिल गई है. उम्मीद है आगे भी कई ट्रॉफी हम जीतेंगे.

वहीं मैच में खास प्रदर्शन को लेकर बावुमा ने टीम के साथियों की खूब तारीफ की. इस दौरान उन्होंने रबाडा को लेकर कहा कि उन्होंने हाल ही में हुई कंट्रोवर्सी को पीछे छोड़कर प्रदर्शन दिया है. हाल ही में रबाडा डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. बावुमा ने कहा, 

कगिसो रबाडा दिग्गज प्लेयर हैं. कुछ साल में वो भी ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे. वो अभी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में भी फंसे. लेकिन, उन सब को भूलाकर उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा वो करते आए हैं. मार्करम इस मैच में शानदार खेले. स्टैट्स जरूरी हैं, लेकिन कैरेक्टर सबसे जरूरी है. और एडन के पास वो कैरेक्टर है. वो भी हमारी टीम के सबसे प्रमुख प्लेयर्स में से एक हैं.  

साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल तक के सफर में कई कमजोर टीम के ख‍िलाफ मुकाबले जीते. इसे लेकर ICC के नियमों पर भी सवाल उठाए गए. बावुमा ने भी इसके बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, 

डाउटर्स ने हम पर सवाल उठाए कि फाइनल में पहुंचने के लिए हमने कमजोर टीम के ख‍िलाफ मुकाबले खेले. ये जीत उनके लिए ही है. मुझे पूरा भरोसा है कि घर पर लोग इसे खूब सेलिब्रेट कर रहे होंगे.

ये भी पढ़ें : बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए वो कर दिखाया जो स्मि‍थ, डी विलियर्स और पॉलक भी नहीं कर सके!

सेंचुरियन मार्करम ने क्या कहा?

लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बहुत खास होता है. वो भी जब WTC के फाइनल में आए और वही आपकी टीम की जीत का कारण बने तो क्या ही कहने. पहली इनिंग में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी इनिंग में 136 रन की ऐतिहासिक इनिंग खेलने वाले एडन मार्करम ने अपनी इस इनिंग को सबसे खास बताया. उन्होंने कहा, 

मैंने इससे जरूरी रन कभी नहीं बनाए. ये कितना अजीब है. पहली इनिंग में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी में कुछ खास करने के लिए आपको भाग्य का साथ चाहिए. कुछ देर पिच पर बिताना होता है और रन ढूंढने पड़ते हैं. खुश हूं कि मेरे लिए ये सब सही रहा. लॉर्ड्स वो जगह है जहां सारे टेस्ट क्र‍िकेटर खेलना चाहते हैं. यहां फाइनल खेलना बहुत स्पेशल था. पहली इनिंग में इतनी खराब बैटिंग के बाद इस टारगेट को चेज करना आसान नहीं था. खासकर ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग लाइनअप के सामने. अगर ये मैच 5वें दिन तक जाता तो लायन बहुत खतरनाक हो जाते.

वहीं, हैम्सट्रिंग में चोट के बावजूद बावुमा ने जिस तरह मार्करम का साथ दिया. इसे लेकर मार्करम ने कहा, 

सच कहूं तो चोट के बावजूद पिच पर रहने का डिसिजन उनका खुद का था. पिछले दो-तीन साल में उन्होंने टीम को आगे से लीड किया है. उन्होंने चोट के बावजूद खेलना जारी रखा और वो रन बनाए जिसकी टीम को जरूरत थी. उन्होंने एक ऐसी इनिंग खेली है, जो सालों तक याद की जाएगी.

क्या बोले कप्तान कमिंस ?

ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस ने पहली इनिंग में 6 विकेट चटकाए थे. लेकिन, दूसरी इनिंग में वो सिर्फ 1 विकेट ही ले सके. ये पहली बार है जब किसी फाइनल मुकाबले में उनके नेतृत्व में टीम हारी हो. मैच के बाद उन्होंने कहा, 

मैच कई बार तुरंत बदल जाता है. लेकिन, ये इतना आसान नहीं था. हमने कुछ गलतियां की. पहली इनिंग में लीड के बावजूद हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. साउथ अफ्रीका ने हमें चौथी इनिंग में कोई मौका नहीं दिया. टॉप 7 में अभी भी सब ठीक नहीं है. बॉलर्स ने पहले दो दिन अच्छी बॉलिंग की. लायन को विकेट नहीं मिला. लेकिन, उन्होंने लगातार अच्छी बॉलिंग की. एडन और तेंबा ने हमें मौका ही नहीं दिया. साउथ अफ्रीका ने हमें दिखाया है कि वो क्यों यहां तक पहुंचे. वो ये जीत डिजर्व करते हैं. मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है. इससे ऊपर कुछ नहीं है. ये वीक हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन ये मैच शानदार था.

मैच में क्या कुछ हुआ?

मैच की बात करें तो, पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर रोकने के बावजूद साउथ अफ्रीका 74 रन से पिछड़ गई. बॉलर्स ने दूसरी इनिंग में फिर कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के 73 रन पर ही 7 विकेट चटका दिए. लेकिन, अंतिम 3 विकेट के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा. जो ऑस्ट्रेलियन टीम 100 तक पहुंचती नहीं दिख रही थी, उसने 207 रन बना लिए. साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट मिला. वो भी उस पिच पर जहां उन्होंने पहली इनिंग में सिर्फ 138 बनाए थे. पर तेंबा बावुमा की ये टीम इतिहास को ही तो पीछे छोड़ने उतरी थी.

टीम ने 70 रन पर ही दो विकेट गंवा दिया. लेकिन, इसके बाद कप्तान बावुमा ने मार्करम के साथ 147 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. मार्करम ने 136 रनों की यादगार इनिंग खेली और बावुमा ने 66 रन बनाए. और पहाड़ जैसे दिख रहे टोटल को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच के कई नायक रहे. लेकिन, असली हीरो वो टीम रही, जिसने उन करोड़ों साउथ अफ्रीकन फैन्स के उस सपने को सच कर दिया जो 27 साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.

वीडियो: कैच छूटा, उंगली टूटी... WTC फाइनल में स्टीव स्मिथ की चूक से ऑस्ट्रेलिया की हार तय?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement