The Lallantop
Advertisement

बॉयकॉट RRR का ट्रेंड कौन लोग चला रहे हैं?

मामला तब शुरू हुआ जब एक शख्स ने टिकट बुकिंग साइट का स्क्रीन शॉट शेयर किया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
23 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 11:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से रोज़ नई अपडेट्स आती हैं. कभी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो कभी किसी फिल्म का सोशल मीडिया पर विरोध होने लगता है. ये सभी अपडेट्स और खबरें आप को साथ यहां पढ़ने को मिल जाएंगी. आज नीचे खबरों में पढ़िए गुल्लक सीज़न 3 कब रिलीज़ हो रही है और ट्विटर पर RRR को बॉयकॉट क्यों कर रहे हैं लोग?
1. प्रियंका चोपड़ा होस्ट करेंगी प्री-ऑस्कर इवेंट
इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स, 28 मार्च को होने हैं. खबर हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के प्री-इवेंट को प्रियंका चोपड़ा होस्ट करेंगी. मिंडी कलिंग और कुमैल नानज़ियानी उनकी को-होस्ट होंगी. इवेंट 23 मार्च को कैलीफोर्निया में ऑर्गनाइज़ होगा.
2. Bridgerton 2 में 'कभी खुशी कभी गम' का गाना
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो Bridgerton के दूसरे सीज़न में करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का टाइटल ट्रैक सुनने को मिलेगा. शो की लीड स्टार चरित्रा चंद्रन ने बताया कि शो में बॉलीवुड सॉन्ग सुनकर वो इमोशनल हो गई थीं. Bridgerton सेम नेम की नॉवेल पर बेस्ड सीरीज़ है. जिसकी कहानी आठ भाई-बहनों की है. इसका दूसरा सीज़न 25 मार्च को रिलीज़ हो रहा है.
3. पृथ्वीराज की मलयालम फिल्म 'गोल्ड' का टीज़र आया
पृथ्वीराज और नयनतारा की मलयालम फिल्म 'गोल्ड' का टीज़र रिलीज़ हो गया. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. इसी फिल्म से डायरेक्टर अलफोन्स पुतरन, सात साल बाद कमबैक कर रहे हैं.

उनकी आखिरी फिल्म साल 2015 में आई 'प्रेमम' थी. जो मैसिव हिट रही थी.
4. सोनी लिव की 'गुल्लक 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया
सोनी लिव की ओरिजनल वेब सीरीज़ 'गुल्लक' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. मिश्रा फैमिली की कहानी में इस बार कुछ नए किरदार भी जुड़ते हुए दिख रहे हैं.

किस्से कहानियों से भरे इस गुल्लक का नया सीज़न, 7 अप्रैल को प्रीमियर होगा.
5. अभिषेक बच्चन-यामी गौतम की 'दसवीं' का ट्रेलर रिलीज़
अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर की फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर आज आ गया. राइट टू एजुकेशन पर बनी ये कहानी मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी की है. जिन्हें घोटाले के चलते जेल भेज दिया जाता है. बाद में वो जेल से अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी करते हैं.

फिल्म 07 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.
6. पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में सलमान खान को समन
मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ समन जारी कर दिया है. मामला साल 2019 का है. पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान के खिलाफ मिसबिहेव की याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सलमान खान को 5 अप्रैल को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
7. RRR की रिलीज़ से पहले थिएटर में लगे लोहे के तार
25 मार्च को जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म RRR रिलीज़ हो रही है. मगर उससे पहले थिएटर्स ने कई तरह की तैयारियां कर ली हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के एक थिएटर में पर्दे के आगे लोहे के तार बांधे गए हैं. 'पुष्पा' की रिलीज़ के वक्त भारी भीड़ के कारण हॉल की स्क्रीन डैमेज हो गई थी. RRR की रिलीज़ के बाद ऐसा ना हो इसलिए सारी व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त कर ली गई है.
8. कपिल देव ने बताया '83' देखने के बाद का एक्सपीरिएंस
रणवीर सिंह की फिल्म '83' नेटफ्लिक्स और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुकी है. क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म को देखने का एक्सपीरिएंस कपिल देव ने शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब पहली बार उन्होंने ये फिल्म देखी तो उन पर इसका कुछ खास असर नहीं हुआ. उन्हें ये नॉर्मल फिल्म लगी. मगर जब दूसरी बार इस फिल्म को देखा तो वो काफी इमोशनल हो गए थे.
9. सेलिना जेटली ने प्रियंका संग शेयर की पुरानी तस्वीर
एक्टर सेलिना जेटली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जो वायरल हो रही है. प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और 2001 में सेलिना जेटली ने मिस इंडिया का टाइटल जीता था.
सेलिना, प्रियंका को अपना मेंटर बताती हैं.
10. कंगना के 'लॉकअप' की 16वीं कंटेस्टेंट बनीं मंदाना करीमी
कंगना के शो 'लॉकअप' की 16वीं कंटेस्टेंट एक्ट्रेस मंदाना करीमी बनी हैं. मंदाना इससे पहले 'बिग बॉस' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. वो 'बिग बॉस' के सीज़न 9 की रनरअप रह चुकी हैं.
11. रुपाली गांगुली के टीवी शो 'अनुपमा' का बनेगा प्रीक्वल
टीवी के फेमस शो 'अनुपमा' का प्रीक्वल बनने जा रहा है. जिसे टीवी नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा. 11 एपिसोड के इस प्रीक्वल में अनुपमा की लाइफ और उसके शादी से पहले की कहानी बताई जाएगी.
12. जूनियर एनटीआर की RRR के टिकट 700 रुपए में बिक रहे
आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के टिकट प्राइज़ आसमान छू रहे हैं. फिल्म के प्राइम शोज़ के टिकट 700 और 2डी शोज़ के टिकट 300 से 500 रुपए के बिक रहे हैं.
13. RRR फिल्म का कर्नाटक में हो रहा जमकर विरोध
एक तरफ जहां लोग RRR के लिए प्री-बुकिंग कर रहे हैं. वहीं कर्नाटक के कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं. सुबह से ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट RRR इन कर्नाटक ट्रेंड कर रहा है. पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कर्नाटक के एक शख्स ने टिकट बुकिंग साइट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बताया कि RRR, कर्नाटक में कन्नड़ भाषा में रिलीज़ नहीं हो रही है. उसने कहा ये कर्नाटक की ऑडिएंस की इंसल्ट है. उसके इस ट्वीट पर कई यूज़र्स ने रिप्लाई किया. उन्होंने कहा इसमें मूवी मेकर्स की कोई गलती नहीं.
Movie RRR

दरअसल कर्नाटक के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स फिल्म के कन्नड़ वर्जन की स्क्रीनिंग नहीं कर रहे. इसलिए पूरी फिल्म को बॉयकॉट करना गलत है. राजामौली की ये बिग बजट फिल्म पांच इंडियन और सात फॉरेन भाषाओं में रिलीज़ हो रही है.
14. वाराणसी में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे आलिया-रणबीर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग इन दिनों बनारस में चल रही है. बनारस के घाट से शूटिंग सेट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रणबीर और आलिया फुल कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे हैं.
15. सना खान की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चाय हुई वायरल
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है. जिसमें वो 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चाय पीती दिख रही हैं.
इस चाय की कीमत 160 दिरहम, करीब 3300 रुपए बताई जा रही है.
16. 'द कश्मीर फाइल्स' की वजह से राजस्थान में धारा 144 लागू
राजस्थान के कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
17. स्वतंत्र वीर सावरकर का रोल निभाएंगे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा जल्द ही महेश मांजरेकर की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नज़र आएंगे. इस बायोपिक में रणदीप हुड्डा, विनायक दामोदर सावरकर के रोल में होंगे. फिल्म को आनंद पंडित और संदीप सिंह प्रड्यूस करेंगे. इस साल जून से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
18. 17 जून को आएगी रवि तेजा की 'रामाराव ऑन ड्यूटी'
रवि तेजा की तेलुगु फिल्म 'रामाराव ऑन ड्यूटी' की रिलीज़ डेट आ गई. इस फिल्म को 17 जून को रिलीज़ किया जाएगा. इस एक्शन एडवेंचर फिल्म की कहानी एक ईमानदार शख्स की होगी.
ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम 06 बजे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement