The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • After getting straight answer from ICC would now BCB allow team to travel India

ICC से मिले दो टूक जवाब के बाद क्या अब बांग्लादेश बदलेगा रुख?

बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत ट्रेवल करेगा या नहीं, इसका फैसला 22 जनवरी को हो जाएगा. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल अंतिम फैसला लेने से पहले राष्ट्रीय टीम के सभी प्लेयर्स से मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
Bangladesh Cricket Board, BCB, ICC
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत ट्रेवल के लिए जल्द देना होगा जवाब. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
22 जनवरी 2026 (Published: 03:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश भारत ट्रेवल करेगा या नहीं. इसका फैसला 22 जनवरी को हो जाएगा. इससे पहले, खबर है कि बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल राष्ट्रीय टीम के सभी प्लेयर्स से मुलाकात करने वाले हैं. इस बैठक का उद्देश्य T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर प्लेयर्स की राय और चिंताओं को जानना है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार सीधे प्लेयर्स का फीडबैक लेना चाहती है. उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आगे की रणनीति बनाएंगे.

यह बैठक कई मायनों में खास है. इससे बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने या ना खेलने पर अंतिम फैसले की दिशा तय हो सकती है. ICC पहले ही BCB के भारत से बाहर T20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने की मांग ठुकरा चुका है. ऐसे में अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप से हटने का फैसला करता है तो इससे ख‍िलाड़ि‍यों और बोर्ड दोनों को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

BCB को ICC ने दिया झटका

ICC ने 21 जनवरी को BCB की सभी मांग खारिज कर दी थी. इसमें बांग्लादेश टीम के T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की अपील भी शामिल थी. ICC ने साफ किया कि भारत के किसी भी आयोजन स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों या फैन्स की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. इसलिए मुकाबले तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे. यह फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई ICC बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जिसमें कुल 16 सदस्यों में से 14 ने BCB की मांग के खिलाफ वोट किया. केवल बांग्लादेश और पाकिस्तान ने मैच ट्रांसफर के पक्ष में वोटिंग की. ICC ने हालांकि BCB को अपने रुख पर दोबारा विचार करने के लिए एक दिन (22 जनवरी) की अतिरिक्त मोहलत दी है.

ये भी पढ़ें : थरूर की तारीफ का जवाब देने के बहाने किस पर निशाना साध गए गंभीर?

ICC ने अपने बयान में कहा कि इतने अंतिम चरण में शेड्यूल में बदलाव करना न सिर्फ अव्यवहारिक है. बल्कि इससे भविष्य के ICC टूर्नामेंट्स के लिए एक गलत और खतरनाक मिसाल भी कायम होगी. बोर्ड ने कई स्वतंत्र सुरक्षा आकलनों की समीक्षा की, जिनमें किसी भी तरह के ठोस खतरे की पुष्टि नहीं हुई. ICC ने यह भी बताया कि हाल के हफ्तों में BCB के साथ लगातार संवाद किया गया और वेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी साझा की गई. इसके बावजूद BCB का रुख नहीं बदला.  

BCB जिद पर अड़ा

वहीं, इसी बीच BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वह अब भी ICC से ‘चमत्कार’ की उम्मीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि खिलाड़ी और सरकार दोनों वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत को सुरक्षित नहीं मानते. ICC ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा से इतर घरेलू लीग से जुड़े एक अलग घटनाक्रम को टूर्नामेंट से जोड़ना सही नहीं है. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी सूरत में टीम भारत नहीं जाएगी. ऐसे में अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है.

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement

Advertisement

()