The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Adelaide Test: India Wins Toss Against Australia, Virat Kohli Has Never Lost a Test After Winning The Toss

विराट ने मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को जिता दिया!

ऐसा रिकॉर्ड देखकर ऑस्ट्रेलिया वाले भी चकरा गए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगाए हैं.
pic
विपिन
17 दिसंबर 2020 (Updated: 17 दिसंबर 2020, 05:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एडिलेड टेस्ट शुरू हो गया है. विदेशी सरज़मीं पर भारत अपना पहला और कुल मिलाकर दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है. एडिलेड टेस्ट की शुरुआत में ही विराट और टीम इंडिया के साथ एक ऐसा काम हो गया है कि फैंस खुश हो जाएंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट की सुबह टॉस जीत लिया है. ये खबर भारत के लिए इसलिए अच्छी है क्योंकि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर रिकॉर्ड शानदार है. विराट ने जब भी टॉस जीता है तो भारत की कभी भी हार नहीं हुई है. विराट कोहली ने कुल 56 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्होंने 26 बार टॉस जीता है और खास बात ये है कि उन 26 में से 21 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. विदेश में विराट ने 10 बार टॉस जीता है, जिसमें आठ में टीम को जीत मिली है. जिस एडिलेड ओवल के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट खेला जा रहा है. वहां भी विराट ने टीम को 2018 में जीत दिलाई थी. पिंक बॉल के साथ अजेय है ऑस्ट्रेलिया: वहीं दूसरी तरफ़ पिंक बॉल के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक खास रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले सभी सात पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं. जबकि भारत ने अब तक सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट खेला है. जिसमें उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतने के बाद विराट ने कहा,
''ये अच्छा विकेट दिख रहा है, हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. यहां बोर्ड पर रन लगाना अच्छा होगा. उम्मीद है हम उन पर प्रेशर बनाएंगे. हमने अच्छी तैयारी की है. कुछ टूर गेम्स के साथ हमारी चीज़ें क्लियर हैं. इस मैच में शाम का सेशन ज़्यादा चैलेंजिंग होगा.''
हालांकि टॉस जीतकर टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही पृथ्वी शॉ को बोल्ड करके टीम इंडिया को पहला झटका दे दिया. जबकि थोड़ा संभलने के बाद मयंक अग्रवाल भी कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Advertisement