विराट ने मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को जिता दिया!
ऐसा रिकॉर्ड देखकर ऑस्ट्रेलिया वाले भी चकरा गए हैं.
Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगाए हैं.
पिंक बॉल के साथ अजेय है ऑस्ट्रेलिया: वहीं दूसरी तरफ़ पिंक बॉल के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक खास रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले सभी सात पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं. जबकि भारत ने अब तक सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट खेला है. जिसमें उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतने के बाद विराट ने कहा,#TeamIndia have won the toss and captain @imVkohli declares we are batting first. #AUSvsIND pic.twitter.com/YqTlaMrNpf
— BCCI (@BCCI) December 17, 2020
''ये अच्छा विकेट दिख रहा है, हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. यहां बोर्ड पर रन लगाना अच्छा होगा. उम्मीद है हम उन पर प्रेशर बनाएंगे. हमने अच्छी तैयारी की है. कुछ टूर गेम्स के साथ हमारी चीज़ें क्लियर हैं. इस मैच में शाम का सेशन ज़्यादा चैलेंजिंग होगा.''हालांकि टॉस जीतकर टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही पृथ्वी शॉ को बोल्ड करके टीम इंडिया को पहला झटका दे दिया. जबकि थोड़ा संभलने के बाद मयंक अग्रवाल भी कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.