The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Absolutely impossible Pakistani newspaper Dawn big claim on Champions Trophy preparation

लगभग असंभव... चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारियों पर पाकिस्तानी अख़बार का बड़ा दावा

चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारियां समय से पूरी हो पाएंगी? पूरी दुनिया ये सवाल पूछ रही है. और अब इसका जवाब आया है पाकिस्तान के एक बड़े अख़बार में. जिसका दावा है कि ये तैयारियां समय से पूरी हो ही नहीं सकतीं.

Advertisement
National Stadium Karachi
कराची के नेशनल स्टेडियम में चलते काम की ये तस्वीर AP पर आई थी.
pic
सूरज पांडेय
30 जनवरी 2025 (Updated: 5 फ़रवरी 2025, 05:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 शुरू होने में कुछ ही हफ़्ते बाक़ी हैं. लेकिन अभी तक पाकिस्तान की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं. इस टूर्नामेंट के होस्ट स्टेडियम्स के रिनोवेशन का काम अभी चल ही रहा है. और इस बात से दुनिया चिंतित है. अब हिंदुस्तान टाइम्स का दावा है कि इन स्टेडियम्स का काम तय वक्त पर पूरा होना लगभग असंभव है.

HT ने ये दावा पाकिस्तानी अख़बार डॉन की एक रिपोर्ट के आधार पर किया है. HT के मुताबिक, इस अख़बार ने लिखा,

'ऐसा लगता है कि डेडलाइन के अंदर रिनोवेशन का काम पूरा हो पाना बिल्कुल असंभव है. लेकिन इस काम का जिम्मा संभाल रहे लोग आत्मविश्वास से भरे-पूरे हैं.'

बता दें कि PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम्स के रिनोवेशन में बहुत पैसा इन्वेस्ट कर रखा है. इन्हीं तीन वेन्यूज़ पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच होने हैं. हालांकि, 31 जनवरी की डेडलाइन में कुछ ही घंटे बाक़ी हैं. और बोर्ड पर अपना वादा पूरा करने का भयंकर प्रेशर है.

यह भी पढ़ें: विराट को कोटला में खेलते देखना है, ये पेपर खोजकर जेब में रख लो!

इन वेन्यूज़ पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अलावा न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के साथ चार मैच की ट्राई सीरीज़ भी होनी है. ये सीरीज़ 8 से 14 फ़रवरी के बीच होगी. इसके पहले दो मैच लाहौर में और बचे हुए दो मैच, जिनमें फ़ाइनल भी शामिल है, कराची में खेले जाएंगे. एक सोर्स ने इस बारे में कहा,

'देखिए, स्टेडियम्स तो मैच होस्ट करने की शेप में रहेंगे ही. लेकिन सवाल ये है कि PCB ने सभी को ट्राई सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान वर्ल्ड क्लास एक्सपीरिएंस डिलिवर करने का वादा किया था. देखना होगा कि ये लोग अपना वादा पूरा कर पाएंगे या नहीं.'

रिनोवेशन के काम में लगे अहम लोगों में से एक, बिलाल चौहान की मानें तो जरूरी साजो-सामान और क्लियरेंस मिलने में बहुत समस्या हो रही है. बिलाल इस चीज से बहुत नाराज़ भी हैं. बता दें कि PCB और पाकिस्तानी मीडिया का एक हिस्सा लगातार दावे कर रहा है कि स्टेडियम टाइम पर तैयार हो जाएंगे. लेकिन ग्राउंड पर होता काम देखकर ये चीज संभव नहीं लग रही है.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement