The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • abhishek sharma most searched athlete in pakistan vaibhav sooryavanshi tops in india

न कोहली-रोहित और न बाबर, पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस भारतीय बल्लेबाज को सर्च किया गया

इस साल भारत में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वह हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी. हो भी क्यों न, यह खिलाड़ी पूरे साल छाया रहा. आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया और फिर शतक भी लगाया. इसी साल वैभव ने पहले अंडर19 और फिर इंडिया ए के लिए भी डेब्यू किया.

Advertisement
vaibhav suryavanshi, cricket news, google trend
भारत में 14 साल के खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 दिसंबर 2025 (Published: 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल का अंत होते-होते गूगल ट्रेंड की चर्चा होने लगती है. लोग यह जानना चाहते हैं कि पूरे साल किस खिलाड़ी, किस एक्टर, किस नेता को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. खेल के लिहाज से इस साल का ट्रेंड कैसा रहा, हम आपको बताते हैं. यहां हम आपको उस खिलाड़ी का नाम भी बताएंगे जिसे पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. यह खिलाड़ी न तो बाबर आजम है और न ही कोई और पाकिस्तानी खिलाड़ी. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किया गया खिलाड़ी एक भारतीय है और उसका नाम विराट कोहली और रोहित भी नहीं है.

गूगल पर छाए रहे वैभव सूर्यवंशी

सबसे पहले बात करते हैं भारत की. इस साल भारत में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वह हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी. हो भी क्यों न, यह खिलाड़ी पूरे साल छाया रहा. आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया और फिर शतक भी लगाया. इसी साल वैभव ने पहले अंडर19 और फिर इंडिया ए के लिए भी डेब्यू किया.

सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 38 गेंदों में शतक लगा दिया था. यह आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक था. वहीं इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था. सूर्यवंशी ने बिहार के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें टीम का वाइस कप्तान बनाया गया और उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दो मैच खेले. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 61 गेंदों में शतक लगा दिया. हर बार उनके बल्ले से रन निकले और वह सुर्खियों में छाए रहे. 

दूसरे नंबर पर हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या. तीसरे नंबर पर भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा. 

यह भी प़ढें- दिग्गज गेंदबाजों को दरकिनार कर रहा है टीम मैनेजमेंट? हरभजन सिंह का बड़ा आरोप 

पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा का असर

भारत में भले ही अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हो लेकिन पाकिस्तान में वही छाए हुए हैं. गूगल ट्रेंड के मुताबिक पाकिस्तान में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वह हैं अभिषेक शर्मा. इस विस्फोटक ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में धुआंधार पारी खेली थी. साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी उनकी जमकर बहस हुई थी. बल्ले और जुबान दोनों से ही अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान का धुआं उड़ा दिया था.

यही वजह है कि पाकिस्तानी उनके बारे में इतना जानना चाहते थे कि वह वहां सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर हसन नवाज और तीसरे नंबर पर इरफान खान नियाजी हैं.

भारत में IPL की सबसे ज्यादा चर्चा

भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में भी आपको बताते हैं. यहां सबसे ऊपर नाम है इंडियन प्रीमियर लीग का. दूसरे नंबर पर है एशिया कप. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच और फिर ट्रॉफी को लेकर काफी विवाद हुआ था. तीसरे नंबर पर है चैंपियंस ट्रॉफी. भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था. चौथे नंबर पर प्रो कबड्डी लीग और पांचवें स्थान पर था महिला वर्ल्ड कप. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हुआ था. भारतीय टीम ने यह खिताब अपने नाम किया. यह पहला मौका था जब भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कोई आईसीसी खिताब जीता था.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()