The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Abhishek Sharma Creates world record in ICC t20 batting Ranking History

अभिषेक ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसके आसपास विराट-रोहित जैसे दिग्गज भी नहीं पहुंचे

एशिया कप के दौरान 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे अभिषेक ने कमाल कर दिया है. T20I बैटर्स की रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद अभिषेक ने वो मुकाम हासिल किया है, जहां तक विराट-रोहित जैसे दिग्गज भी नहीं पहुंच पाए.

Advertisement
abhishek sharma, asia cup, ind vs pak
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में 44 की औसत से रन बनाए थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 अक्तूबर 2025 (Published: 06:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. टूर्नामेंट खत्म हो चुका है लेकिन अभिषेक के रिकॉर्ड्स  खत्म नहीं हुए हैं. आईसीसी ने हाल ही में टी20 रैंकिंग जारी की है. अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर ही काबिज हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.  

हाल ही में दुबई में हुए  एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में अभिषेक का अहम रोल था.  उन्होंने सात मैचों में 44.86 के औसत से 314 रन बनाए थे. इसके बाद उनके रेटिंग अंक में उछाल आया. अभिषेक शर्मा ने T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में इतिहास के बेस्ट रेटिंग पॉइंट हासिल किए हैं. अभिषेक ने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ 931 अंक के साथ लगभग पांच साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.  यह रिकॉर्ड 2020 से इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान के नाम था. उन्होंने 919 रेटिंग अंक हासिल किए थे.

एशिया कप के दौरान 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे अभिषेक ने भारत के टॉप रैंकर्स को पीछे छोड़ा. अब तक बेस्ट टी20 रेटिंग अंक का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था जिन्होंने 912 अंक हासिल किए थे. वहीं विराट कोहली ने भी 909 अंक हासिल किए.

वहीं, गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती भी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के सईम अयूब हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में भारत के हार्दिक पंड्या को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए.

तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर

अभिषेक दूसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से 82 रेटिंग अंक आगे हैं. टीम इंडिया के उनके साथी तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं. वर्मा ने एशिया कप में 213 रन बनाए. श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज पथुम निसांका एशिया कप में 261 रन के कारण दो स्थानों का फायदा हुआ है. वो अब पांचवें स्थान पर हैं, जो कि उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. टीम के उनके साथी कुसल परेरा (दो स्थान के फायदे से नौवें), पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (11 स्थान के फायदे से 13वें पायदान पर) और भारत के संजू सैमसन (आठ स्थान के फायदे से 31वें पायदान पर) की रैंकिंग में भी एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद सुधार हुआ है.

गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पहले स्थान पर हैं. वहीं कुलदीप यादव को भी एशिया कप के प्रदर्शन का फायदा हुआ. नौ स्थान की छलांग के साथ वो अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी 12 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर आ गए हैं. एशिया कप में चार बार खाता खोलने में नाकाम रहे. सैम अयूब अब टी20 में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. पंड्या को पछाड़कर पहली बार ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए.

वीडियो: एशिया कप में पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर ने सबके सुना दिया

Advertisement

Advertisement

()