पाकिस्तानी गेंदबाजों की किस बात पर आ रहा था गुस्सा? अभिषेक शर्मा ने अब सब बताया
Abhishek Sharma on India pakistan Match: अभिषेक शर्मा ने बताया है कि जब वो बैटिंग कर रहे थे, तब ग्राउंड पर क्या हो रहा था.

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा. 74 रन की उनकी पारी में अभिषेक ने पांच शानदार छक्के और छह चौके लगाए. पाकिस्तानी गेंदबाज पसीना बहाते रहे और अभिषेक छक्के जड़ते रहे. इसी शानदार शुरुआत ने भारत की जीत आसान कर दी. अभिषेक की तुलना अक्सर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से की जाती है. हालांकि अभिषेक की इस पारी से सहवाग पूरी तरह खुश नहीं हैं. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को अहम सलाह दी है.
सहवाग ने अभिषेक शर्मा को दी सलाहमैच के बाद सहवाग ने अभिषेक से बात की. उन्होंने बताया कि सुनील गावस्कर ने उन्हें अहम सलाह दी थी जो अभिषेक को भी ध्यान में रखनी चाहिए. सहवाग ने कहा,
जब आप 70 रन का आंकड़ा पार कर लें, तो शतक बनाने से न चूकें. महान सुनील गावस्कर ने मुझसे यही कहा था कि क्योंकि जब आप संन्यास के बाद इन पलों को याद करेंगे, तो आपको 70 और 80 के स्कोर पर आउट होने का पछतावा होगा. ऐसे मौके बार-बार नहीं आते. इसलिए, जब आपका दिन हो, तो नाबाद रहकर और अपनी टीम के लिए मैच खत्म करने की कोशिश करें.
शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा कि अभिषेक को अभी कुछ देर बाद अपने मेंटॉर युवराज सिंह का फोन आएगा और वो भी यही कहेंगे. अभिषेक ने हंसते हुए कहा,
पाकिस्तानी गेंदबाज ये काम कर रहे थेहां पाजी, वो अभी कॉल करेंगे और यही कहेंगे. उनका यही कहना है कि जब खुद छक्का मारा तो दूसरे को भी मौका दो छक्का मारने का.
मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज अभिषेक और गिल को बहुत ज्यादा स्लेज कर रहे थे. इसी कारण मैदान पर कई बार इनकी बहस भी हुई. अभिषेक ने बताया कि पाकिस्तानी गेंदबाज कह क्या रहे थे. उन्होंने कहा,
पाजी, आज मुझे लगता है कि मुझे कुछ करना जरूरी था क्योंकि जो हो रहा था वो मुझे पसंद नहीं आ रहा था. जो शब्द कहे जा रहे थे... हर गेंद के बाद, वो निजी हमले कर रहे थे. शुभमन गिल और मैं इसी बारे में बात कर रहे थे कि हम अपनी टीम को मैच जिताएंगे और उन्हें करारा जवाब देंगे.
मैच में अभिषेक ने पाकिस्तानी बॉलर्स की जमकर कुटाई की. उन्होंने 39 बॉल पर 74 रन बनाए. जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान अभिषेक ने T20I में 50 छक्के भी पूरे कर लिए. वो सबसे कम गेंदों में 50 छक्के पूरे करने वाले बैटर बन गए. अभिषेक ने ये कारनामा 331 बॉल में किया. पहले ये रिकॉर्ड एविन लुईस के नाम था. जिन्होंने 366 बॉल पर यह कारनामा किया था.
अभिषेक और गिल ने टीम इंडिया को धुआंधार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. गिल ने 47 रन बनाए. सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि सैमसन ने 13 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 26 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.
वीडियो: एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर से धोया, अभिषेक-शुभमन की शानदार पार्टनरशिप