The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Abhishek Nayar gets worried after he sees Rohit Sharma having popcorn after an offer from Shubman Gill

'अरे भाई, उसे पॉपकॉर्न मत दे...' गिल के साथ रोहित को पॉपकॉर्न खाता देख नायर हुए परेशान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने हाल ही में 11 केजी वेट कम किया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अपने कमबैक मैच में वह सस्ते में आउट होने के बाद Shubman Gill के साथ पॉपकॉर्न खाते दिखे.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat kohli, Shubman Gill, Abhishek Nayar
रोहित शर्मा ने 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी करते हुए 8 रन ही बनाए. (फोटो-X)
pic
सुकांत सौरभ
19 अक्तूबर 2025 (Published: 03:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन्स लंबे समय से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, 7 महीनों के बाद जब दोनों ने इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी की तो दोनों की पारी जोड़कर भी 22 बॉल्स की ही रही. पर्थ की उछाल भरी पिच और ओवरकास्ट कंडीशन दोनों की ही वापसी खराब कर दी. रोहित शर्मा 14 बॉल्स में 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की लेंथ बॉल का श‍िकार हए. वहीं, विराट कोहली को 8 बॉल की इनिंग में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने वाइड लेंथ पर पॉइंट के हाथों लपकवाकर खाता भी नहीं खोलने दिया.

हालांकि, नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 18 बॉल्स में 10 रन ही बना सके. बार‍िश ने इस मैच में कई बार खलल डाला. 4 बार मैच रुका, लेकिन सबसे बढ़ि‍या नजारा दूसरे रेन ब्रेक में दिखा. नए कप्तान शुभमन गिल ने पुराने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पॉपकॉर्न मोमेंट बनाया. पहले दोनों ने कुछ सीरियस बातें कीं, फिर खूब हंसी मजाक चला. ये देख फैंस काफी खुश दिखे कि नए कप्तान और पुराने कप्तान के बीच पहले वाली ही दोस्ती है और मैनेजमेंट के फैसले को दोनों ने अच्छे से लिया है. लेकिन, टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच और रोहित के करीबी दोस्त अभ‍िषेक नायर (Abhishek Nayar) ने कॉमेंट्री के दौरान रोहित को पॉपकॉर्न खाता देख परेशान हो गए. उन्होंने ये तक कह दिया कि रोहित को मत दो पॉपकॉर्न.

ये भी पढ़ें : 'रिटायरमेंट का समय आ गया है', कमबैक पर फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हुए कोहली और रोहित

रोहित-गिल ने शेयर किए लाइट मोमेंट्स

दरअसल, बारिश के कारण मैच रुका हुआ था. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान और पूर्व कप्तान पॉपकॉर्न खाते दिखे. इसे देख कॉमेंट्री पैनल में मौजूद अभ‍िषेक नायर ने कहा,

अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे.

मैच शुरू होने से पहले नायर ने रोहित शर्मा के फ‍िटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 2027 वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए 11 केजी वेट कम किया है. उन्होंने बताया, 

रोहित के वेट घटाने पर बहुत बातें हो रही हैं. शुरुआत में इसका उद्देश्य फिट होना और दुबला होना था. मैंने पहले भी बताया है. यूके से छुट्ट‍ियां मनाने के बाद लौटने पर उनकी एयरपोर्ट की एक फोटो वायरल हो रही‍ थी. इसे वो बदलना चाहते थे.

नायर ने आगे बताया कि रो‍हित का पूरा फोकस 2027 वर्ल्ड कप पर है. उन्होंने आगे कहा, 

2027 वर्ल्ड कप को लेकर फि‍ट, स्ट्रॉन्ग, हल्का और थोड़ा ज्यादा अजाइल होना था. स्किल उनके पास तो है ही. फिटनेस के कारण उनके स्किल में सुधार ही आया है. इससे उन्हें तेजी से मूव करने में मदद मिल रही है. उनकी एजिलिटी बेस्ट चल रही है. वह जानते हैं कि प्रेशर है और ये बातें हो रही हैं कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं. इसलिए वेट वाली बात को तो उन्होंने खारिज कर दिया है. अब बारी है रन बनाने की वो इस सीरीज में जरूर बनाएंगे.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल ने दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वो टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 45 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन, इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने 5वें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर रनगति को थोड़ा बढ़ाया. अंतिम ओवर में डेब्यूटांट नीतीश रेड्डी ने दो छक्के लगाए और स्कोर को 136 तक पहुंचाया. हालांकि, मैच बारिश से प्रभावित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को महज 131 रन का टारगेट मिला है.

वीडियो: नेट सेशन के दौरान घुस आया फैन, रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कि वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()