The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Aakash chopra slams team india for sanju samson changes in batting order jitesh sharma

'संजू सैमसन टीम में क्यों नहीं?' आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट से फिर किया सवाल

संजू सैमसन ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद ओपनिंग की थी. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी हिट थी. वह इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे.

Advertisement
Sanju samson, ind vs aus, cricket news
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में मौका नहीं मिला. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
6 नवंबर 2025 (Published: 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में मौका नहीं दिया. एक बार फिर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को तरजीह दी गई. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि संजू सैमसन को लेकर टीम की सोच क्या है, यह साफ तौर पर समझ नहीं आ रही है. वह इस बात से भी पूरी तरह सहमत नहीं है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के कारण सैमसन को डिमोट किया.

संजू को लेकर साफ नहीं है स्थिति

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन के स‍िलेक्शन को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा,

सबसे बड़ा सवाल जो सामने आ रहा है, वो ये है कि हमने संजू सैमसन के बारे में क्या फैसला किया है? संजू का न खेलना एक बहुत बड़ा सवाल है कि हम ऐसा क्यों कर रहे हैं. आपने संजू को खिलाया और उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया. मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया, लेकिन वो ठीक-ठाक थे. आपने उन्हें ओमान के खिलाफ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराई और उन्होंने अर्धशतक बनाया.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

आपने सैमसन को एशिया कप फाइनल में खिलाया और उन्होंने कुछ रन बनाए. आपने हमें सिर्फ़ इतना बताया था कि वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. हम कह रहे थे कि उन्हें सिर्फ़ ओपनिंग ही करवानी चाहिए, और अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो जितेश को खिलाएं. यही मेरी मूल बात थी, लेकिन आपने कहा था कि आप संजू सैमसन का ध्यान रख पाएंगे और उन्हें खिलाएंगे, और आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. हमने इसका सम्मान किया.

यह भी पढ़ें- क्वींसलैंड में टीम इंडिया ने बना ली बढ़त, फिर चला कोच गंभीर का दांव

संजू सैमसन का बदलता बैटिंग ऑर्डर

आकाश चोपड़ा संजू सैमसन के लगातार बदलते बैटिंग ऑर्डर को देख कर हैरान हैं. उन्होंने कहा,

आपने उन्हें खिलाया. टीम एशिया कप जीत गई. और हमने तालियां बजाईं. उसके बाद, कैनबरा में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. ठीक है सर, कोई बात नहीं. आपने उन्हें मेलबर्न में तीसरे नंबर पर भेजा. हैरानी की बात है, लेकिन हमने कहा ठीक है सर, लेकिन फिर आपने उन्हें बाहर कर दिया. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे फिर से ठीक है सर कहना चाहिए या नहीं, क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

तो मेरे हिसाब से संजू सैमसन खेलेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है. अगर जितेश को खिलाया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया.  20 के आस-पास रन भी बनाए, तो तर्क यही है कि आप उन्हें टीम में बनाए रखेंगे, लेकिन आप ऐसा करेंगे या नहीं, ये मुझे नहीं पता सर. मेरे पास इस सवाल का जवाब नहीं है.

संजू सैमसन ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद ओपनिंग की थी. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी हिट थी. वह इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर थे. उन्होंने इस दौरान तीन शतक भी लगाए. हालांकि, एशिया कप में गिल की एंट्री के बाद संजू को अपनी जगह खोनी पड़ी. इसके बाद से वह मीडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर में उनके बल्ले से ज्यादा रन आते हैं. अब पिछले दो मैच में उन्हें टीम में ही जगह नहीं मिली है. अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अंतिम टी20 मुकाबला ब्र‍ि‍स्बेन में खेलना है. ये देखने लायक होगा कि इस मुकाबले में टीम में संजू को जगह मिलती है या नहीं. 

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement

()