The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप जीतना है, तो पाकिस्तान जैसा 'खेल' करना होगा?

'बात तो पते की है.'

Advertisement
India needs road like pitches for ODI World Cup 2023: Aakash Chopra
Ind vs Aus (PTI)
23 मार्च 2023 (Updated: 23 मार्च 2023, 17:41 IST)
Updated: 23 मार्च 2023 17:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी वनडे मैच में 21 रन से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली. चार साल में पहली बार ऐसा हुआ, कि भारत ने घर पर वनडे सीरीज़ गंवाई हो. ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पूर्व इंडियन ओपनर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस सीरीज़ के बाद कुछ काम की बातें की हैं.

आकाश का मानना है कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है, तो उन्हें सपाट पिच बनानी चाहिए. आकाश ने इसकी वजह भी बताई. उनके हिसाब से टीम के बल्लेबाज़ न स्पिन ठीक से खेल पा रहे हैं, न पेस. आकाश ने डिटेल में इस पर बात की है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘बहुत सारे सवाल हैं, सोचने के लिए. मेरे हिसाब से हमें वर्ल्ड कप में रोड जैसी सपाट पिच चाहिए. क्योंकि हम सीमिंग हो या स्पिनिंग ट्रैक, किसी पर नहीं चल रहे हैं. जब बॉल स्विंग हो रही थी, हमें मुश्किल हुई. हमने 180 चेज़ करते हुए पांच विकेट गंवा दिए. अगली बार हम 117 पर ऑलआउट हो गए. फिर जब बॉल टर्न हुई, हम 270 भी नहीं चेज़ कर सके.’

आकाश ने आगे कहा,

‘जब न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका आई थी, हम बहुत अच्छी पिचेज पर क्रिकेट खेल 350-400 रन बना रहे थे. हम वैसी पिचेज पर शानदार क्रिकेट खेलते हैं. पर ये सीरीज़ देख इतना समझ आ गया, कि अगर विपक्षी अच्छा हो और पिच से थोड़ी मदद मिले, तो हम अटक जाते हैं.’

भारत के लिए तीन मैच की सीरीज़ में सिर्फ विराट कोहली और केएल राहुल ही पचास के पार जा पाए. सीरीज़ हारने के साथ ही भारत वनडे रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर आ गई है. कंगारू टीम ने नंबर वन स्पॉट अपने नाम कर लिया. आकाश ने इस पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि अब हम दुनिया की नंबर वन वनडे टीम नहीं हैं. बहुत लोग कहते हैं कि ICC रैंकिंग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, पर जब आप नंबर वन पर नहीं होते हो, आपका दिल दुखता है.’

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की तैयारियों में ये बहुत बड़ा झटका है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है और कंगारू टीम ने दिखा दिया, कि वो हमें हमारी कंडीशन्स में हरा सकती है. अगर टीम इंडिया ने आकाश चोपड़ा की बात मानी, तो हमें पाकिस्तान जैसी पिचेज तैयार करनी होंगी. प्रॉपर पाटा विकेट, जिन पर खेलकर बाबर आज़म भी वर्ल्ड क्लास हो गए.

वीडियो: रोहित शर्मा ने सूर्या का सपोर्ट करते हुए अब क्या कहा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement