The Lallantop
Advertisement

आकाश चोपड़ा का पुराना वीडियो सामने आया, सुनील शेट्टी के लिए क्या बोल रहे हैं?

हाल ही में केएल राहुल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद बने हैं.

Advertisement
Aakash Chopra, Venkatesh Prasad, KL Rahul, sunil shetty
आकाश ने की थी सुनील शेट्टी की तारीफ (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
22 फ़रवरी 2023 (Updated: 22 फ़रवरी 2023, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को लेकर खूब बात हो रही है. कई दिग्गज प्लेयर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. जिसमें वेंकटेश प्रसाद का नाम शामिल है. तो कुछ पूर्व खिलाड़ी राहुल के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा शामिल हैं. जो आकड़ों के जरिए राहुल का सपोर्ट कर रहे हैं. राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच लड़ाई हो गई है.  

इसी बीच सोशल मीडिया पर चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो सुनील शेट्टी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आकाश ने सुनील शेट्टी को अपना मेंटॉर, बड़ा भाई और फादर लाइक फिगर बताया है. दरअसल, हाल ही में केएल राहुल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद बने हैं. ऐसे में फैन्स अब इस लड़ाई में वेंकटेश प्रसाद के पक्ष में नजर आ रहे हैं और आकाश को ट्रोल कर रहे हैं. 

अब वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा में लड़ाई क्यों हुई, वो जान लीजिए. चोपड़ा ने दरअसल मंगलवार, 21 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल के सपोर्ट में कुछ हालिया आंकड़े शेयर किए. इसी वीडियो में उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से 'एजेंडा' नहीं चलाने की बात कही.  आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

'अगर कोई एजेंडा है, तो उसे न फैलाए. आइए उन नंबर की बात करते हैं जो वास्तव में है और न कि उनके बारे में जो आपके विचारों के अनुकूल हैं.”

बस फिर क्या था, दिग्गज भारतीय गेंदबाज़ इस बात को लेकर बुरी तरह भड़क गए. 

# Venkatesh ने किया पलटवार

फॉर्मर फास्ट बोलर ने इस बात को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि आकाश एक समय में रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर करना चाहते थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘मेरे दोस्त आकाश चोपड़ा ने आज सुबह यूट्यूब पर एक घटिया वीडियो बनाकर मुझे एजेंडा पेडल कहा है. उन्होंने काफी चतुराई से मुझे मिसकोट किया है. ये वही आदमी हैं जो एक समय रोहित शर्मा को टीम से बाहर करना चाहते थे. मेरा किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है. हो सकता है कि कुछ लोगों का हो.’

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा,

‘मतभेद ठीक है. पर मेरे हिसाब से विपरीत विचारों को बतौर अपना पर्सनल एजेंडा और ट्विटर पर मत लाएं कहना, आकाश के लिए हास्यास्पद है. क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार के जरिए ही शानदार करियर बनाया है.’

#Aakash ने दी सफाई

मामला बिगड़ता देख चोपड़ा ने सफाई दी. साथ ही उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से एक वीडियो चैट पर चर्चा करने की गुजारिश की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘वैंकी भाई, मैसेज ट्रांसलेशन में खो जा रहे हैं. मैं आपको वीडियो चैट पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं...हम लाइव कर सकते हैं. विचारों में अंतर अच्छी चीज है, आइये इस पर ठीक से बात करते हैं. इस पर कोई स्पॉन्सर नहीं होगा और कोई इससे पैसे नहीं बनाएगा. तैयार है? मेरा नंबर आपके पास है.’

हालांकि वेंकटेश प्रसाद ने आकाश के इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘नहीं आकाश, कुछ भी ट्रांसलेशन में नहीं खोया है. 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडा पैडलर कहा है. क्योंकि ये आपके विचार से अलग है.  मैंने इस ट्विटर थ्रेड में अपनी बात स्पष्ट कर दी है. इस पर आपके साथ आगे कोई और बात नहीं करना चाहता हूं.’

केएल राहुल की बात करें तो पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी राहुल का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में फैन्स से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर भी राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू हो रहा है. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करती है.

वीडियो: KL Rahul को खराब फॉर्म में सपोर्ट करने का कारण आकाश चोपड़ा से समझिए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement