The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • 83 film: Dhairya Karwa is set to play the role of Ravi Shastri in Kabir Khan directorial with Ranveer Singh in lead

रणवीर सिंह स्टारर '83' फिल्म में ये लड़का करेगा रवि शास्त्री का रोल

पिछली फिल्म 'उड़ी' अभी सिनेमाघरों से उतरी नहीं कि अगली की तैयारी चालू.

Advertisement
Img The Lallantop
कबीर खान डायरेक्टेड ये फिल्म इनके करियर की दूसरी फिल्म होगी.
pic
श्वेतांक
22 फ़रवरी 2019 (Updated: 23 फ़रवरी 2019, 10:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हिट एक्सप्रेस पर सवार होकर 'गली बॉय' को पीछे छोड़ चुके रणवीर सिंह का अगला स्टॉप है ' '83 '. ये फिल्म 1983 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत और जीत दिलाने वाले उस टीम के बारे में बात करेगी. जिसमें टीम के कप्तान कपिल देव का रोल करेंगे रणवीर सिंह. इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं 'काबुल एक्सप्रेस', 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाइजान' जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है, जिसमें इंडिया की अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ से एक्टर्स कास्ट किए जा रहे हैं. हर दूसरे तीसरे दिन फिल्म की कास्ट में नए नाम जुड़ रहे हैं. उन नामों के बारे में आप यहां क्लिक कर
पढ़ सकते हैं. इस बार जो नाम फिल्म से जुड़ा है वो बहुत खास है क्योंकि वो जिस क्रिकेटर का किरदार निभाने जा रहे हैं, वो पर्सनैलिटी ही दिलचस्प है. फिल्म ' '83 ' की कास्ट में जुड़ने वाला नया नाम है- धैर्य करवा, जो आज की इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का रोल करेंगे.
कौन हैं धैर्य करवा?
धैर्य करवा की एंट्री इसी साल बॉलीवुड में हुई है और उनकी फिल्म थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. धैर्य 11 जनवरी को रिलीज़ हुई आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म ' उड़ी: दी सर्जिकल स्ट्राइक' में दिखाई दिए थे. उन्होंने फिल्म में सरताज सिंह चंडोक नाम के जवान का रोल किया था, जो विकी कौशल के साथ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देता है. उन्हें फिल्म ' '83 ' में रवि शास्त्री के रोल में कास्ट किया गया है. मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल वो मुंबई में हैं और अपने किरदार की तैयारी यानी क्रिकेट प्रैक्टिस में लग गए हैं. धैर्य की हाइट 6 फुट 3 इंच है, यानी बिलकुल रवि शास्त्री जितनी. ये उनके इस रोल में कास्ट किए जाने के पीछे एक खास वजह हो सकती है.
'उड़ी' के एक सीन में विकी कौशल के बगल में सरताज के किरदार में खड़े धैर्य करवा.
'उड़ी' के एक सीन में विकी कौशल के बगल में सरताज के किरदार में खड़े धैर्य करवा.


'83 वर्ल्ड कप में रवि शास्त्री का रोल क्या था?
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि राइट हैंड बैट्समैन और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर रवि शास्त्री वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया के प्लेइंग 11 के हिस्सा ही नहीं थे. इसके पीछे तमाम वजहें थीं. 1981 के आखिर में अपना वनडे करियर शुरू करने वाले शास्त्री भले ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ हंड्रेड्स लगा चुके थे लेकिन वनडे में खुद को साबित करना उन्हें बाकी था. ऊपर से वर्ल्ड कप के शुरुआती स्टेज में भी उनका परफॉर्मेंस कुछ ठीक नहीं रहा था. इंडिया के पहले मैच में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीन विकेट लेने के अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए. उस वर्ल्ड कप में स्पिनर्स वैसे भी ज़्यादा चले नहीं थे. बाद में उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करके भी देखा गया लेकिन वो परफॉर्म नहीं कर पाए. इसके चलते उन्हें आखिरी लीग मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और नॉकआउट मैचों में टीम से बाहर ही रखा गया.
फिल्म में रवि शास्त्री का रोल करेंगे धैर्य करवा (बाएं).
फिल्म में रवि शास्त्री का रोल करेंगे धैर्य करवा (बाएं).


फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी, जो 100 दिन लंबा शेड्यूल होगा. उसके पहले पूरी टीम तैयार होने के बाद धर्मशाला में हफ्ते दिन का एक बॉन्डिंग सेशन भी होना है. फिल्म की शूटिंग लंदन, स्कॉटलैंड और मुंबई में होगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट 10 अप्रैल, 2020 बताई जा रही है.


वीडियो देखें: इन दो सुपरस्टार्स को लेकर बन रही है RRR

Advertisement