साल 2020 में गावस्कर को अनुष्का, न्यूज़ीलैंड को विराट और रैना को CSK का जवाब!
साल 2020 की पांच सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी.
Advertisement

सुरेश रैना, सुनील गावस्कर, रविन्द्र जडेजा.
इस खबर में हम बात करेंगे, साल 2020 के ऐसे ही पांच विवादों की. जिन्होंने फैंस को मैच के इतर भी गर्मा-गर्मी दिखा दी.
1. कनकशन सब्स्टीट्यूट:
4 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 खेला गया. भारत ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. जिसमें रविन्द्र जडेजा ने 23 गेंदों में शानदार 44 रनों की पारी खेली. लेकिन इस पारी के दौरान रविन्द्र जडेजा चोटिल हो गए. भारत की पारी के दौरान जडेजा के हेल्मेट पर गेंद लगी जिसके बाद आईसीसी के नियम के मुताबिक भारत ने जडेजा को आराम करवाते हुए युजवेन्द्र चहल को कनकशन सबस्टीट्यूट फील्डर इस्तेमाल किया.
कनकशन सबस्टीट्यूट का मतलब ये है कि प्लेइंग इलेवन में ना होने पर भी युजवेन्द्र चहल ने भारत के लिए जडेजा के कोटे के चार ओवर गेंदबाज़ी की. यहां तक सब ठीक लग रहा है.
लेकिन इस कनकशन सबस्टीट्यूट पर जमकर विवाद हुआ. इसकी वजह बताते हैं. सिर में चोट लगने से पहले भारतीय पारी के 19वें ओवर में रविन्द्र जडेजा को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई. इस चोट के बाद फिज़ियो मैदान पर आए उन्होंने जडेजा को ट्रीटमेंट दिया. लेकिन जडेजा हेमस्ट्रिंग की वजह से लगातार परेशानी में दिख रहे थे.
इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में स्टार्क की दूसरी गेंद जडेजा के हेल्मेट पर लग गई. उन्होंने तब भी बल्लेबाज़ी जारी रखी और टीम इंडिया को मुश्किल हालात से 161 रन तक पहुंचा दिया.

रविन्द्र जडेजा. फोटो: AP
इसके बाद इनिंग ब्रेक में भारतीय टीम ने आईसीसी के नियम के तहत कनकशन सबस्टीट्यूट ले लिया. जो कि सिर पर या हेलमेट पर गेंद लगने के बाद लिया जा सकता है. बस ऑस्ट्रेलिया को यही बात बुरी लग गई. क्योंकि ऑस्ट्रेलियन्स का मानना ये था कि जडेजा को हेमस्ट्रिंग इंजरी है जिसके लिए कनकशन सबस्टीट्यूट नहीं मिलता.
भारत के इस फैसले की खबर मिलते ही ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान एरॉन फिंच ने मैच रेफरी डेविन बून से बहुत देर तक चर्चा की. लेकिन कनकशन सबस्टीट्यूट का फायदा भारत को मिल गया. चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की तीन विकेट चटकाए और मैन ऑफ दी मैच भी बने.
सोशल मीडिया पर भी इसे एक विवादित फैसला बताया. बहुत से ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस फैसले पर सवाल उठाए.
2. गावस्कर-अनुष्का विवाद:
बात 24 सितंबर आरसीबी और पंजाब के मैच में कोहली के बैटिंग के टाइम की है. सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा हिंदी कमेंट्री कर रहे थे. आरसीबी के दो विकेट गिर गए थे. कोहली बैटिंग के लिए आए. पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के बाद गावस्कर ने कोहली की बैटिंग को लेकर कमेंट किया. उन्होंने कहा-
''और वे बड़े चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से तो वे बेहतर बन सकते हैं. वो जानते हैं. अभी लॉकडाउन था, तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने. वो वीडियो देखिए. उससे तो कुछ नहीं बनना.''इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोहली अपने अपार्टमेंट में प्रैक्टिस कर रहे थे. वो उतनी भी प्राइवेसी नहीं है. साथ वाली बिल्डिंग से उसका भी वीडियो बना लिया.
गावस्कर के इस कमेंट पर खूब चर्चा हुई. यहां तक की विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक लंबा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें सुनील गावस्कर की खिंचाई करते हुए कहा-
''मिस्टर गावस्कर, आपका संदेश काफी खराब था, यह एक तथ्य है. लेकिन मैं जानना चाहूंगी कि आपने एक महिला के खिलाफ उसके पति के खेल के लिए ऐसा बयान क्यों दिया? मुझे पूरा भरोसा है कि अभी तक आपने कमेंट्री करते हुए प्रत्येक क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया होगा. आपको नहीं लगता कि आपको हमें भी बराबर सम्मान देना चाहिए?''
''मुझे भरोसा है कि कल रात को मेरे पति के प्रदर्शन पर बयान देते समय आपके दिमाग में कई और शब्द और वाक्य भी होंगे या फिर आपके शब्द तभी कारगर होते हैं, जब उनमें मेरा नाम होता है? यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अभी तक नहीं बदलीं. ऐसा कब होगा, जब मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना बंद होगा और हल्के बयानों में मेरा नाम नहीं लिया जाएगा?''

सुनील गावस्कर
बाद में सुनील गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करके हुए इस पर सफाई दी. गावस्कर ने कहा कि लोगों ने उनकी बात को पूरी तरह से गलत समझा और गलत मतलब निकाला. इस वजह से विवाद हुआ.
3. IPL शॉर्ट रन:
IPL 2020 का दूसरा मैच. दिल्ली और पंजाब की टीमें भिड़ रही थीं. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 157 रन ही बना पाई. जवाब में पंजाब ने 18 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए. मयंक अग्रवाल 65 रन बनाकर खेल रहे थे. पंजाब की टीम आसानी से जीतती दिख रही थी.
19वां ओवर लेकर आए कगीसो रबाडा. अग्रवाल ने इस ओवर में दो चौकों की मदद से 12 रन जोड़ लिए. लेकिन इसी ओवर की तीसरी बॉल पर एक गड़बड़ हुई जिसने मैच को पलट ही दिया. दरअसल इस बॉल पर अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन दो रन भागे, लेकिन अंपायर ने इसे शॉर्ट रन बता दिया. पंजाब को इस बॉल पर एक ही रन बना. अंत में मैच टाई हुआ और सुपरओवर में पंजाब हार गई.

ट्विटर स्क्रीनशॉट.
बाद में इस शॉर्ट रन पर जमकर विवाद हुआ. कुछ क्रिकेट जानकार और कॉमंटेटर्स ने इसे पूरा रन बताया. उनकी नज़र में अपंयार्स के इस विवादास्पद फैसले ने पंजाब को हार दिखा दी.
अंत में पंजाब को एक कम जीत की वजह से आईपीएल के प्लेऑफ्स से भी बाहर होना पड़ा.
4. IPL 2020 रैना से हुआ मिस:
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल सीज़न 2020 13 सालों के इतिहास के सबसे खराब सीज़न रहा. ये सीज़न कितना खराब हो सकता है, इसकी झलक तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मिल गई थी. आईपीएल शुरू होने से 20 दिन पहले ही सुरेश रैना टीम छोड़कर वापस वतन लौट गए.
शुरुआत में बताया गया कि परिवार में हुई एक घटना की वजह से वो वापस आए हैं. लेकिन इसके बा द CSK के मालिक श्रीनिवासन का इस पर बयान आ गया. पता चला है कि सुरेश रैना होटल में मिले कमरे से नाखुश थे. जिसके बाद ये विवाद बढ़ा और रैना टीम छोड़कर वापस भारत आ गए. रैना के टीम छोड़कर जाने के बाद चेन्नई के ओनर एन श्रीनिवासन ने बताया है कि धोनी इस बात से बेफ्रिक हैं कि सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर चले गए हैं.

CSK टीम के साथ 2020 में सुरेश रैना की तस्वीर.
आउटलुक से बात करते हुए श्रीनिवासन ने रैना और टीम के बारे में खुलकर बातें की. सीएसके के मालिक ने तब कहा था,
''क्रिकेटर्स प्रिमा डोनास(Prima Donnas) की तरह होते हैं…बिल्कुल पुराने ज़माने के एक्टर्स की तरह. सीएसके एक परिवार की तरह है और सभी सीनियर खिलाड़ियों को इसमें रमना सीखना होगा.''श्रीनिवासन ने आगे इस बातचीत में कहा था कि
''मेरी सोच ये है कि अगर कोई खिलाड़ी असंतुष्ट या खुश नहीं है तो वो वापस जा सकता है. मैं किसी पर भी किसी तरह का दवाब नहीं बनाता. कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है.''उन्होंने ये भी कहा था कि रैना के इस फैसले से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि
''सीज़न की अब तक शुरुआत नहीं हुई है और रैना को ये ऐहसास होगा कि वो क्या मिस करने जा रहे हैं. साथ ही उन्हें पैसा (11 करोड़ की सैलरी) भी गंवाना पड़ेगा.”इस विवाद में ऐसी खबरें भी आईं कि सीएसके की टीम 21 अगस्त के दिन दुबई पहुंची. तब से ही सुरेश रैना को मन माफिक होटल रूम नहीं मिला. जिससे वो काफी नाराज़ थे. खबरों के मुताबिक रैना, बिल्कुल धोनी जैसा कमरा चाहते थे. उनके कमरे में बालकनी भी नहीं थी. जिसकी वजह से ये विवाद बढ़ा और रैना ने आखिरकार सीएसके का साथ छोड़ दिया.
हालांकि बाद में सुरेश रैना ने इन सब बातों से इन्कार किया. और अब तो वो अगले सीज़न सीएसके लिए खेलने भी वाले हैं.
5. विराट कोहली की वॉर्निंग:
कोरोना ने तो मार्च में हमें रोका. लेकिन विराट कोहली के लिए साल की खराब शुरुआत न्यूज़ीलैंड दौरे से ही हो गई थी. टीम इंडिया टी20 सीरीज़ के बाद वनडे और टेस्ट सबमें चारों खाने चित हो गई. कप्तान विराट वापस लौटने से पहले काफी गुस्सा थे. क्राइस्टचर्च में आखिरी टेस्ट हारने के बाद टीम को वापस घर लौटना था. लेकिन आखिरी ही दिन विराट ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद पैदा हो गया.

अंपायर के साथ विराट की फाइल फोटो
टीम इंडिया हारी लेकिन विराट थोड़े ज़्यादा आक्रामक हो गए. हारने से पहले मैदान पर विराट अपने साथी खिलाड़ियों से कह रहे थे.
"जब भारत में ये लोग आएंगे तब दिखा दूंगा."मतलब वो हार से इतना गुस्सा थे कि वो न्यूज़ीलैंड टीम को भारत आने पर सबक सिखाने की बातें करते सुनाई दिए. कोहली के इस बयान ने अब नए विवाद को जन्म दिया. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने इसे खेल भावना से हटकर बताया.
न्यूज़ीलैंड के दौरे पर तो विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से और मैदान पर अंपायर से भी विवाद में उलझते दिखे थे.