The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • 2 Australian cricketers stalked molested in Indore world cup accused identified

वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ इंदौर में यौन उत्पीड़न, एक गिरफ्तार

ये घटना होटल के बाहर हुई, जब खिलाड़ी एक कैफे की तरफ जा रही थीं.

Advertisement
ind vs aus, womens world cup,  cricket news
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल इंदौर में ही है. (Photo-India Today)
pic
रिया कसाना
25 अक्तूबर 2025 (Updated: 25 अक्तूबर 2025, 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप खेलने भारत आई महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ियों के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर में यौन उत्पीड़न किया गया. ये घटना 23 अक्टूबर को खिलाड़ियों होटल के बाहर हुई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला खिलाड़ी अपने होटल के सामने एक कैफे में जा रही थी. खजराना रोड इलाके में मोटर साइकिल पर सवार शख्स ने पहले उनका पीछा किया. इसके बाद उनमें से एक ने खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और फिर भाग गया. खिलाड़ियों ने अपने सेक्यूरिटी ऑफिसर डैनी सिमंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने लोकल पुलिस को इसकी जानकारी दी और खिलाड़ियों के लिए गाड़ी भिजवाई गई.

आरोपी पर पहले से हैं केस

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसिस्टेंट कमिशनर हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने बयान रिकॉर्ड किया फिर सेक्शन 74 ( किसी स्त्री पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करेगा), सेक्शन 78 (स्टॉकिंग) के तहत MIG पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल के नंबर से अकील खान की पहचान हुई थी. अधिकारी ने बताया कि खान पर पहले से ही केस दर्ज है और उन मामलों में जांच भी चल रही है. 

यह भी पढें- श्रेयस अय्यर ने ये कमाल का कैच पकड़कर टीम इंडिया को बड़ी टेंशन दे दी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पिछले एक हफ़्ते से इंदौर में रुकी हुई है. घटना से एक दिन पहले, बुधवार को उन्होंने इंग्लैंड के साथ मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया फिर साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी और फिर टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में खेलने वाले देश के आधार पर गुवाहाटी या मुंबई जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. 

शानदार फॉर्म में है ऑस्ट्रेलियाई टीम

टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में भी हार नहीं मिली थी. छह में से उन्होंने पांच मैच में जीत हासिल की है. वहीं उनका एक मैच बेनतीजा रहा था. 1.704 के नेटरनरेट के साथ वह अंकतालिका में फिलहाल टॉप स्थान पर है. वह सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है. भारतीय टीम ने भी सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है लेकिन वह फिलहाल चौथे स्थान पर है.  इंदौर में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता अंक तालिका में शीर्ष पर रहेगा और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगा. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने पर भी भारत चौथे स्थान पर ही रहेगा.

 

वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल

Advertisement

Advertisement

()