क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में विद्रोह करा देगी UAE में शुरू हो रही ये T20 लीग!
इतना बड़ा ऑफर कि ईमान डोल जाए.

इन दिनों फ्रैंचाइज़ क्रिकेट का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है. हर क्रिकेटर ज्यादा पैसे और लग्जरी की चाह में फ्रैंचाइज़ क्रिकेट की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं. साल 2008 में IPL से शुरू हुई फ्रैंचाइज़ लीग अब दुनिया के कई देशों में धूम मचा रही है. इनमें पाकिस्तान की PSL, इंग्लैंड की द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग शामिल हैं.
अब इन फ्रैंचाइज़ लीग के साथ एक और नई T20 लीग शुरू होने जा रही है. जिसका आयोजन UAE में किया जाएगा. ये लीग जनवरी 2023 से शुरू होगी. इस नई लीग में भी पैसों की जमकर बरसात होने वाली है. और पहले से ही इसमें कई देशों के बड़े प्लेयर्स को टारगेट किया जा रहा है. जिस वजह से इंटरनेशनल टीम्स खासकर ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई है.
इस लीग के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बड़े दबाव में आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की लीडिंग न्यूज़ वेबसाइट The Sydney Morning Herald की रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग के लिए 15 ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को टारगेट किया जा रहा है. इन खिलाड़ियों को बिग बैश लीग को छोड़ UAE लीग से जुड़ने के लिए 700,000 डॉलर (साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा) प्रति वर्ष तक के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गयी है. इस ख़बर के सामने आते ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स असोसिएशन में खलबली मच गई.
# जुड़ सकते हैं वॉर्नर जैसे दिग्गजUAE में खिलाड़ियों को जितने पैसे ऑफर किए जा रहे हैं, वह बिग बैश लीग से बहुत ज्यादा है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बात का डर सता रहा है कि प्लेयर्स कहीं पैसों की वजह से बिग बैश लीग छोड़कर वहां खेलने ना चले जायें. इन प्लेयर्स में डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. वॉर्नर को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अगले साल होने वाली UAE लीग में शामिल होंगे.
वॉर्नर की BBL से कोई डील नहीं है, ऐसे में अगर वो इस लीग से जुड़ना चाहेंगे, तो उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बिग बैश लीग के मुकाबले भी जनवरी में ही होते हैं. ऐसे में वॉर्नर अधिक पैसे की वजह से UAE में खेलते हुए दिख सकते हैं.
# कैसा है फॉर्मेट?UAE T20 लीग में छह टीम्स के बीच 34 मैच होंगे. ये मुकाबले 6 जनवरी से 12 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. सभी टीम्स एक दूसरे के खिलाफ दो लीग मुकाबले खेलेगी. जिसके बाद चार प्लेऑफ के मैच होंगे. इस लीग में हर टीम का पर्स 20 करोड़ का है. 18 सदस्यीय हर टीम में अधिकतम 12 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं. वहीं प्लेइंग-11 में नौ विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा UAE के एक खिलाड़ी और असोसिएट देश के एक खिलाड़ी को भी प्लेइंग-XI में जगह दी जाएगी.
दिनेश कार्तिक पर दिग्गज क्रिकेटर के श्रीकांत का चौंकाने वाला बयान