2025 में 1488 रन, 122 छक्के! इस क्रिकेटर ने सूर्या और रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया
भारतीय ओपनर Abhishek Sharma ने इस साल T20I में 895 रन बना दिए. लेकिन, एक T20I क्रिकेटर ऐसा भी है, जिसने इस साल न सिर्फ रन के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. छक्कों के मामले में भी अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
.webp?width=210)
वर्ल्ड के नंबर वन बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला इस साल T20I में खूब आग उगला है. यही कारण है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन भी इस साल T20I में इतना शानदार रहा है. टीम ने 21 मुकाबले खेले हैं. इनमें 16 में जीत और सिर्फ 3 में हार मिली है. दो मैच बेनतीजा रहा. घर पर टीम ने जहां इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराया. कंगारुओं को उनके घर पर हराया. साथ ही एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी अजेय रहते हुए जीती.
भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन में अभिषेक की भूमिका अहम रही. इस साल भारत के लिए T20I में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. अभिषेक ने 21 मैचों में 42.95 के औसत से 895 रन बनाए. इसमें एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल थे. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि अभिषेक शर्मा इस साल T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर रहे. इस साल सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रिया के करणबीर सिंह (Karanbir Singh) ने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में भी ईशान किशन की होगी वापसी! अब किसका कटेगा पत्ता?
करणबीर ने बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्डकरणबीर के बल्ले से 32 T20I मैचों में 1488 रन निकले हैं. इनमें 2 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं. इस दौरान उनका औसत 51.31 और स्ट्राइक रेट 174.85 का रहा. करणबीर किसी एक कैलेडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी टॉप पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिजवान ने 2021 में 29 T20I मुकाबलों में 1326 रन बनाए थे. बहरीन के फियाज अहमद इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इसी साल 40 T20I मैचों में 1251 रन स्कोर किए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे पायादान पर हैं. 2022 में उन्होंने T20I में 1164 रन बनाए थे.
करणबीर ने इस साल T20I में 122 छक्के लगाए. पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी बैटर ने एक कैलेंडर ईयर में T20I में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े. इस मामले में दूसरे स्थान पर फियाज अहमद हैं. फियाज ने इसी साल T20I में 69 छक्के लगाए. करणबीर ने जो दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, उसे तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा. करणबीर अपने इस प्रदर्शन के चलते अब सुर्खियों में हैं. करणबीर ने ऑस्ट्रिया के लिए अब तक 41 T20I मैचों में 169.22 के स्ट्राइक रेट और 47.80 के औसत से 1721 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

.webp?width=60)

