IPL के लिए ICC से बहुत बड़ी परमिशन ले आए जय शाह!
IPL के लिए BCCI ने ICC FTP में ढाई महीने की विंडो हासिल कर ली.
IPL की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. और इस टूर्नामेंट से BCCI की भी जमकर कमाई हो रही है. BCCI ने अगले पांच साल के लिए IPL के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं. इसके साथ ही IPL के लिए BCCI ने ICC से अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में ढाई महीने की विंडो भी हासिल कर ली है. यह विंडो साल 2024 से शुरू होगी. इस बात की जानकारी खुद BCCI के सचिव जय शाह ने दी है. इसके साथ ही शाह ने निकट भविष्य में IPL में 84 से लेकर 94 मैच होने की पुष्टि भी कर दी.
ढाई महीने की विंडोजय शाह ने न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि अब ICC के अगले FTP कैलेंडर में IPL के लिए 2 महीने की आधिकारिक विंडो होगी. शाह ने कहा,
‘यह एक ऐसा पहलू है, जिस पर हमने काम किया है. आपको बता दें कि अगले ICC FTP कैलेंडर में IPL के लिए ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी टॉप इंटरनेशनल क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्ड्स के साथ-साथ ICC के साथ भी इसको लेकर चर्चा की है.’
वर्तमान ICC FTP का समय 2018 से 2023 तक का है. यह 50 ओवर वाले विश्व कप के साथ समाप्त हो जाएगा, जो अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में खेला जाएगा.
साल में दो बार होगा IPL!IPL में मैच नंबर्स बढ़ाने और साल में दो बार इसके आयोजन को लेकर शाह ने कहा कि इसके बारे में कई स्टेक होल्डर्स और बोर्ड्स के साथ बात चल रही है. शाह ने कहा,
इंटरनेशनल कैलेंडर नहीं होगा प्रभावित‘हम कई स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. सभी IPL फ्रैंचाइज के लिए विदेशों में फ्रेंडली मैच खेलने के कई प्रस्ताव भी हैं. उस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. लेकिन इसके लिए हमें अन्य बोर्ड से भी बात करने की जरूरत है, क्योंकि हमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के कार्यक्रम को जानना होगा.’
जय शाह ने आगे कहा कि इससे इंटरनेशनल क्रिकेट प्रभावित नहीं होगा. शाह के मुताबिक भारतीय क्रिकेट तब तक मजबूत रहेगा, जब तक वर्ल्ड क्रिकेट मजबूत रहेगा. शाह ने कहा,
‘भारतीय क्रिकेट तब तक मजबूत रहेगा, जब तक विश्व क्रिकेट मजबूत रहेगा. मैं आपको इस बात का आश्वासन देता हूं. BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है. और यह केवल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसी बड़ी सीरीज के बारे में नहीं है. हम छोटे देशों के साथ भी खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सभी फॉर्मेट में सभी द्विपक्षीय सीरीज का सम्मान किया जाएगा. हम इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ दो T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं.’
बता दें कि लगातार ऐसी ख़बरें सामने निकलकर आ रही हैं कि IPL में मैच की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही इसे साल में दो बार खेला जाएगा. अब जय शाह के इस बयान के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर वसीम जाफर की ये बात गौर करने वाली है