दी लल्लनटॉप के वीकली शो 'गेस्ट इन दी न्यूज़रूम' में इस बार मशहूर फोटोग्राफर रघुराय आए. रघु राय को 'फादर ऑफ इंडियन फोटोग्राफी' भी माना जाता है. रघु राय की खींचीकई तस्वीरें दुनियाभर में एक सिंबल के रूप में इस्तेमाल होती हैं, जैसे भोपाल गैसट्रेजडी के बाद की फोटोज हों या संजय गांधी के प्लेन क्रैश की फोटो. जरनैल सिंहभिंडरावाले की स्वर्ण मंदिर वाली फोटो भी रघु राय ने ही खींची थी. रघु राय ने इसइंटरव्यू में अपने करियर से लेकर निजी जीवन पर बात की. उन्होंने फोटोग्राफी करियरके कई किस्से सुनाए. दलाई लामा, मदर टेरेसा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, लालबहादुर शास्त्री की उन तस्वीरों पर भी बात हुई जो आज दुनियाभर में फेमस हैं. देखिएसौरभ द्विवेदी के साथ रघु राय का पूरा इंटरव्यू.