झारखंड का गुमला ज़िला. यहां का वृंदा नायक टोली गांव. करीब तीन दिन पहले, यहां रहने वाले एक परिवार के ऊपर कुछ नक्सलियों ने हमले की प्लानिंग की. बंदूक लेकर पहुंच भी गए, गोलीबारी भी शुरू कर दी. लेकिन परिवार की एक महिला ने हिम्मत से काम लेते हुए अपने परिवार को बचा लिया और एक नक्सली कमांडर को भी मार गिराया.