आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. पुष्पा फिल्म में एक्ट्रेस सामंथा प्रभु का आइटम ट्रैक 'ओ अंटवा' एक चार्टबस्टर बन गया है. अब इस गाने को लेकर एक पुरुष संगठन ने भी आलोचना की गई और आंध्र प्रदेश की अदालत में मामला दायर किया है कि ये गाना पुरुषों को 'लस्टफुल' दिखाता है. म्यूजिक कम्पोज़र प्रसाद का कहना है कि उन्हें महिलाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. लेकिन गाने का संदेश वह नहीं है जिसका प्रसाद दावा कर रहे हैं. इसके बारे में हमने म्याऊं के इस एपिसोड में चर्चा की. देखें वीडियो.