अगर आप शैम्पू, बॉडी वॉश और स्किन प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं तो बहुत पॉसिबलहै कि आपने टीवी पर, इंटरनेट पर इनके खूब ऐड देखे होंगे. इन ऐड्स की मानें तो इनप्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट होता है इनका पैराबिन फ्री होना. इनप्रोडक्ट्स की बॉटल्स में भी पैराबिन फ्री होने की बात खासतौर पर लिखी होती है.लेकिन ये पैराबिनहोता क्या है? और ये हमारे लिए नुकसानदेह क्यों होता है? देखिएवीडियो.