The Lallantop
Advertisement

सेहतः दिमाग में अंदरूनी चोट लगी है, कैसे पता चलेगा?

दिमाग में अंदरूनी चोट आने पर जो लक्षण दिखाई देते हैं, उसे कंकशन कहते हैं. कंकशन में सिर पर लगी चोट का असर दिमाग तक पहुंच जाता है. इससे दिमाग के सेल्स के बीच तालमेल बिगड़ जाता है. नतीजा? दिमाग ठीक से काम नहीं करता, जिससे कुछ लक्षण पैदा होते हैं. इसे ही कंकशन कहते हैं.

23 जुलाई 2024 (Updated: 23 जुलाई 2024, 14:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

जाने-अनजाने में कई बार हमारे सिर पर चोट लग जाती है. पर हम उसे तब तक सीरियसली नहीं लेते, जब तक खून न निकल आए. यही अपने आप में एक बड़ी गलती है. हर बार सिर की चोट बाहर से नहीं दिखती. लेकिन, असर अंदर तक होता है. दिमाग में अंदरूनी सूजन आ जाती है. इसको कहते हैं कंकशन.  कंकशन में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिनका अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मामला गंभीर हो सकता है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से समझेंगे कंकशन क्या होता है? कंकशन होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं? और, कंकशन का इलाज कैसे किया जा सकता है? वीडियो देखें. 


 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement