सेहत. हेल्थ का डेली डोज. लल्लनटॉप के शो सेहत के 364वें एपिसोड में आपका स्वागतहै. आज के एपिसोड में जानेंगे,1. जानें कि ब्लड ग्रुप क्या है, आपका ब्लड ग्रुप क्या तय करता है और आप अपना ब्लडग्रुप कैसे पता कर सकते हैं? डॉ संजय गोहिल, एचओडी, हेमेटोलॉजी, मेट्रोपोलिसहेल्थकेयर लिमिटेड, मुंबई से जानेंगे इस बारे में.2. हैंडल, कपड़े या कुर्सियों को छूते समय आप करंट क्यों महसूस करते हैं? डॉ.गोविंद माधव, सहायक प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी, रिम्स, रांची ने बताया ऐसा क्यों होताहै.3. क्या नींबू का रस आपके गुर्दे को कोई नुकसान पहुंचा सकता है? डॉ करुणाचतुर्वेदी, एचओडी, डायटेटिक्स, जेपी अस्पताल, नोएडा जवाब से जानेंगे इसका जवाब.