अभिजीता गुप्ता. इंदिरापुरम के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं. उम्र हैसात साल. इन्होंने दो किताबें लिखी हैं. दोनों मार्केट में आ चुकी हैं. इसके अलावाइन्होंने और दो किताबें लिखी हैं, जो एक इस साल और एक अगले साल मार्केट में आएगी.हमने इनसे बात की. जाना कि इतनि कम उम्र में उन्हें ये किताबें लिखने का ख्याल कहांसे आया और वो किसी भी टॉपिक पर लिखने के पहले शब्दों को कैसे पिरोती हैं. देखिएवीडियो.