जौनपुर, उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी को एप्लीकेशन भेजा था सहायक अध्यापिका कल्याणी अग्रहरि ने. कोरोना संक्रमण की वजह से आए कार्डियक अरेस्ट से कल्याणी का निधन हो गया. उनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लगाई गई थी. वो आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं. ड्यूटी कटवाना चाहती थीं, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं हुआ. ऊपर से जवाब आया कि चुनावी ड्यूटी ना करने पर कल्याणी के खिलाफ FIR भी दर्ज हो सकती है. साथ ही नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है. मजबूरन, उन्हें चुनाव में ड्यूटी देनी पड़ी. देखिए वीडियो.