ऑडनारी टीम एक विशेष ग्राउंड रिपोर्ट सीरीज सुनो सोनल के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यविधानसभा चुनावों को कवर कर रही है. सोनल पटेरिया टीम के साथबाराबंकी पहुंचीं. बाराबंकी के तदपुर गांव में सोनल ने कुछ महिला किसानों से बात कीऔर कोरोना लॉकडाउन, बच्चों की शिक्षा, स्थानीय मुद्दों और आगामी उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव के बारे में पूछा. उन्होंने भाजपा विधायक के काम और योगी सरकार कीयोजना के बारे में भी बताया. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.