यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ऑडनारी टीम निकली है उत्तर प्रदेश के राज्य विधानसभाचुनावों को कवर करने. ग्राउंड रिपोर्ट सीरीज सुनो सोनल के साथ टीम की कवरेज लगातारजारी है. सोनल पटेरिया यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि महिला मतदाता सरकार से क्याचाहती हैं? सोनल ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं से बात की. लड़कियों कीशिकायत है कि कैंपस में लड़कियों के लिए अलग से महिला शौचालय नहीं है. लंबे समय सेचली आ रही इस मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लड़कियों ने सोनल से अपनी पढ़ाई,महिला सुरक्षा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में भी बातकी. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.