सुचेता दलाल. बहुत नामी पत्रकार हैं. अभी भी याद नहीं आईं, तो स्कैम 1992 सीरीज़ कोयाद कीजिए. उसमें श्रेया धनवंतरी ने इन्हीं का तो रोल निभाया था. अब हाल ही मेंसुचेता ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स धड़ाम हो गए. सुचेता नेअपने ट्वीट में किसी ग्रुप का नाम नहीं लिया था, लेकिन फिर भी लोगों ने ऐसा अंदाज़ालगाया कि वो अडानी ग्रुप के बारे में ही बात कर रही थीं. खैर, अडानी ग्रुप के येशेयर्स क्या वाकई सुचेता के ट्वीट की वजह से गिरे या कोई और कारण भी है? और कौन हैंसुचेता दलाल, जिनके एक ट्वीट पर पूरी मीम फैटर्निटी भयंकर एक्टिव हो गई. देखिएवीडियो.