लता भगवान करे. महाराष्ट्र के बारामती ज़िले के एक गांव में रहती हैं. अभी 68 सालकी हैं. मैराथन रनर के नाम से जानी जाती हैं. साल 2014 तक कोई उनका नाम नहीं जानताथा, लेकिन उस साल कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने मैराथन रेस में हिस्सा लिया, जीत हासिलकी और हर कोई उन्हें जानने लगा. दरअसल, उस साल लता के पति काफी बीमार हो गए थे.उनके इलाज के लिए पैसे नहीं थे. पैसे पाने के लिए ही लता ने मैराथन में हिस्सा लियाथा.