लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे साइनोसाइटिस यानी साइनस के बारे में. इसका इलाजक्या है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. ब्रश करने के बाद आपको खाने का टेस्ट क्योंनहीं आता? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे टमाटर औरखीरा क्यों साथ में नहीं लेना चाहिए. देखिए वीडियो.