लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे उस स्किन कंडीशन के बारे में जिसे मीलिया कहते हैं. ये एक तरह के सफ़ेद दाने होते हैं दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. अगर प्यूबर्टी के दौरान हाइट नहीं बढ़ रही तो कभी भी नहीं बढ़ेगी? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे बेकिंग को थोड़ा हेल्दी कैसे बनाएं?