लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे ऑटिज़्म के बारे में. ये क्या होता है, आपके लिएजानना ज़रूरी है. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. अगर नाक से खून बह रहा है तो सिरबिलकुल पीछे न करें. और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसेक्या वाकई जूस वगौरह शरीर को डीटोक्स करते हैं? देखिए वीडियो.