लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे स्किन के अंदर बनने वाली गांठ की जो अक्सर चेहरे या गले पर फोड़े की तरह दिखती है. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. नाभी अपनी जगह से क्यों खिसकती है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. जैसे ठंड में अच्छी स्किन के लिए अपने खाने में ओलिव ऑइल शामिल करें. देखिए वीडियो –