लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे एक्जिमा के बारे में. वो स्किन कंडीशन जिसमें आपकी स्किन लाल हो जाती है. बहुत सूख जाती है और उसमें खुजली होती है. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. कभी सोचा है ठंड में आपकी नाक क्यों बहने लगती है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं? देखिए वीडियो.