लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे एक ऐसे कफ़ सिरप के बारे में जिसे लोग नशे के लिएइस्तेमाल कर रहे हैं. ये कितना ख़तरनाक है आपको अंदाज़ा भी नहीं है. दूसरा सेग्मेंट,तन की बात. जिंदा रहने के लिए एक किडनी काफ़ी क्यों होती है? और तीसरा सेग्मेंट,खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे रोज़ एक अंडा खाने का कमाल.