लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे डैंड्रफ की. क्या मुसीबत है ये. और इस मुसीबत सेहमेशा के लिए कैसे निपटें. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. हमें डकार क्यों आती है? औरतीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे कुकिंग के दौरान तेल कोगर्म करते वक़्त किस बात का ध्यान रखना है. देखिए वीडियो.