नशा किसी भी तरह का को, आपके सेहत के लिए ख़तरनाक है. ये बात हर कोई जानता है. सिगरेट पीने से कैंसर हो सकता है. हार्ट अटैक पड़ सकता है. ज़्यादा शराब का सेवन आपका लिवर बर्बाद कर सकता है. ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ आपका पूरा शरीर खत्म कर देते हैं. ये वो बातें हैं जो बच्चे-बच्चे को मालूम है. पर इसके बावजूद लोग शराब भी पीते हैं. सिगरेट भी पीते हैं. नशीले पदार्थों का सेवन भी करते हैं. और इनमें से भी कुछ लोगों को इन सबकी लत लग जाती है. जिसे हम कहते हैं एडिक्शन. आज का एपिसोड एडिक्शन जैसे सीरियस मुद्दे पर है. एक बार आपको इन चीज़ों की लत लग गई, एडिक्शन हो गया तो इन्हें छोड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है. ये जानते हुए भी की इनसे आपको किस तरह का नुक्सान हो रहा है.